{"_id":"697d10b1ba7fdfca2b0a57ed","slug":"desks-and-benches-will-be-purchased-for-28-schools-including-11-in-pm-shree-scheme-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-138332-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: 11 पीएमश्री सहित 28 स्कूलों में होगी डेस्क-बेंच की खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: 11 पीएमश्री सहित 28 स्कूलों में होगी डेस्क-बेंच की खरीद
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञानपुर। जिले के 11 पीएमश्री और 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालय सहित 28 विद्यालयों में बच्चों के बैठने के लिए डेस्क-बेंच की खरीद की जाएगी। इन विद्यालयों के बच्चों को अब जल्द ही टाटपट्टी से मुक्ति मिलेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत फर्नीचर की खरीद की जाएगी।
विभागीय स्तर से फर्नीचर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 45 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। परिषदीय विद्यालयों को नर्सरी और कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं, बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करनी पड़े विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत समग्र शिक्षा के तहत 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 412 डेस्क-बेंच एवं 11 पीएमश्री विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 334 डेस्क बेंच की खरीद के लिए स्वीकृति दी गई है।
अब तक करीब 500 विद्यालयों में पहले ही डेस्क-बेंच की खरीद की जा चुकी है। नई खेप मिलने से 200 से 250 विद्यालय ही शेष बचेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवम पांडेय ने बताया कि डेस्क बेंच के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
विभागीय स्तर से फर्नीचर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में 885 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 45 हजार बच्चे अध्ययनरत हैं। परिषदीय विद्यालयों को नर्सरी और कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। वहीं, बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई न करनी पड़े विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत समग्र शिक्षा के तहत 17 पूर्व माध्यमिक, कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए 412 डेस्क-बेंच एवं 11 पीएमश्री विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए 334 डेस्क बेंच की खरीद के लिए स्वीकृति दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक करीब 500 विद्यालयों में पहले ही डेस्क-बेंच की खरीद की जा चुकी है। नई खेप मिलने से 200 से 250 विद्यालय ही शेष बचेंगे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी शिवम पांडेय ने बताया कि डेस्क बेंच के खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
