{"_id":"6945aacc078e8c04cf06270b","slug":"faded-white-stripes-on-roads-connecting-to-the-highway-no-turn-indicators-bhadohi-news-c-191-1-gyn1003-136309-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर धुंधली हुई सफेद पट्टी, मोड़ पर संकेतक नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर धुंधली हुई सफेद पट्टी, मोड़ पर संकेतक नहीं
विज्ञापन
पाली से सुरियावां पर नही लगी सफेद पट्टी। संवाद
विज्ञापन
जिले में कोहरे के कारण इन दिनों दृश्यता 20 से 25 मीटर स्थिर है। जिले में हाईवे से जोड़ने वाली सड़कों पर सफेद पट्टी धुंधली हो गई है। मोड़ पर संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं।
ऐसे में नहरों के किनारों वाली सड़कों पर हादसे की आशंका बढ़ गई है। जिले में 15 से 20 संपर्क मार्गों पर सफेद पट्टी नहीं हैं। वहीं अधूरे मछलीशहर-वाराणसी हाईवे 731बी पर हादसे की की आशंका बढ़ गई है। जिले में 45 किमी लंबा वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे है।
वहीं मिर्जापुर-भदोही स्टेट हाइवे और करीब ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला हुआ है। इन दिनों ठंड के साथ कोहरे का असर बना हुआ है। बीते चार से पांच दिनों से घना कोहरा दिख रहा है।
दो दिनों से घने कोहरे के कारण दृश्यता 20 से 25 मीटर तक पहुंच गई है। हाईवे और प्रमुख मार्गों पर सफेद पट्टी नहीं दिखने पर राहगीरों को दिक्कत होती है। दो माह पहले ही तैयार हुई पाली-सुरियावां करीब 12 किमी मार्ग पर कहीं भी सफेद पट्टी नहीं दिख रही है।
इसी तरह सिंहपुर नहर से ऊंज की तरफ जाने वाली सड़क पर सफेद पट्टी गायब है। यहीं हाल ऊगापुर से सिंहपुर नहर की 14 किमी सड़क की है। यहां कुछ जगहों पर तो सफेद पट्टी दिख जा रही हैं। इसके अलावा ऊगापुर से महराजगंज जाने वाली सड़क 12 किमी नहर मार्ग पर भी ऐसा ही है।
जिले धार्मिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी जाने वाले जंगीगंज-सीतामढ़ी मार्ग पर कई जगहों पर सफेद पट्टी धुंधली हो गई है। सुरियावां से निगोह जौनपुर जाने वाली बदहाल सड़क पर भी सफेद पट्टी नहीं है। इन सड़कों से हर दिन सात से आठ हजार लोग आवागमन करते हैं।
जिले की कई सड़कों पर लगे संकेतक तो मिट गए हैं, या फिर टूट गए हैं। कई जगहों पर संकेतक नहीं हैं। संपर्क मार्ग पर सिंगल लेन वाली सड़कों पर मोड़ के पास संकेतक न होने से हादसे का डर है। अभोली-दुर्गागंज मार्ग से फत्तूपुर जाने वाले मार्ग पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है। इसी तरह पाली-सुरियावां, नथईपपुर मार्ग समेत कई मार्गों पर संकेतक गायब हैं।
Trending Videos
ऐसे में नहरों के किनारों वाली सड़कों पर हादसे की आशंका बढ़ गई है। जिले में 15 से 20 संपर्क मार्गों पर सफेद पट्टी नहीं हैं। वहीं अधूरे मछलीशहर-वाराणसी हाईवे 731बी पर हादसे की की आशंका बढ़ गई है। जिले में 45 किमी लंबा वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं मिर्जापुर-भदोही स्टेट हाइवे और करीब ढाई हजार किमी सड़कों का जाल फैला हुआ है। इन दिनों ठंड के साथ कोहरे का असर बना हुआ है। बीते चार से पांच दिनों से घना कोहरा दिख रहा है।
दो दिनों से घने कोहरे के कारण दृश्यता 20 से 25 मीटर तक पहुंच गई है। हाईवे और प्रमुख मार्गों पर सफेद पट्टी नहीं दिखने पर राहगीरों को दिक्कत होती है। दो माह पहले ही तैयार हुई पाली-सुरियावां करीब 12 किमी मार्ग पर कहीं भी सफेद पट्टी नहीं दिख रही है।
इसी तरह सिंहपुर नहर से ऊंज की तरफ जाने वाली सड़क पर सफेद पट्टी गायब है। यहीं हाल ऊगापुर से सिंहपुर नहर की 14 किमी सड़क की है। यहां कुछ जगहों पर तो सफेद पट्टी दिख जा रही हैं। इसके अलावा ऊगापुर से महराजगंज जाने वाली सड़क 12 किमी नहर मार्ग पर भी ऐसा ही है।
जिले धार्मिक पर्यटन स्थल सीतामढ़ी जाने वाले जंगीगंज-सीतामढ़ी मार्ग पर कई जगहों पर सफेद पट्टी धुंधली हो गई है। सुरियावां से निगोह जौनपुर जाने वाली बदहाल सड़क पर भी सफेद पट्टी नहीं है। इन सड़कों से हर दिन सात से आठ हजार लोग आवागमन करते हैं।
जिले की कई सड़कों पर लगे संकेतक तो मिट गए हैं, या फिर टूट गए हैं। कई जगहों पर संकेतक नहीं हैं। संपर्क मार्ग पर सिंगल लेन वाली सड़कों पर मोड़ के पास संकेतक न होने से हादसे का डर है। अभोली-दुर्गागंज मार्ग से फत्तूपुर जाने वाले मार्ग पर कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है। इसी तरह पाली-सुरियावां, नथईपपुर मार्ग समेत कई मार्गों पर संकेतक गायब हैं।
