सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   PM Awas Yojana Beneficiary survey cross checked 25 thousand poor have been identified

PM आवास योजना: लाभार्थी सर्वे की होगी क्रॉस चेकिंग, अब तक 25 हजार गरीब चिह्नित; 31 मार्च को सर्वे होगा पूरा

अमर उजाला नेटवर्क, भदोही। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 09 Mar 2025 04:48 PM IST
सार

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विभाग गंभीर है। इस बार गांव-गांव जाकर गरीबों की पड़ताल की जा रही है। सर्वे के बाद ही योजना के लिए चिह्नित किया जाएगा।

विज्ञापन
PM Awas Yojana Beneficiary survey cross checked 25 thousand poor have been identified
प्रधानमंत्री आवास योजना। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का चयन पारदर्शी होगा। गांव-गांव लगे सर्वेयर के चयन की क्रॉस चेकिंग की जाएगी। इसके लिए ब्लॉक में बीडीओ और हर ब्लॉक में दो-दो जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम लाथार्थियों की पात्रता की जांच करेगी। 31 मार्च तक सर्वे का कार्य पूर्ण होने पर यह टीम जांच करेगी। अब तक 25 हजार लाभार्थियों का चयन हुआ है। 

Trending Videos


गरीबों को आशियाना उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने सात साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी। वर्ष 2016-17 से अब तक 38 हजार से अधिक जरूरतमंदों को आवास आवंटित हो चुका है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें अधिकतर पूर्ण हो चुके हैं, जबकि कुछ आवास ही आधे अधूरे हैं। 2023 में स्वीकृत 407 और 2024 में 161 आवासों के बाद कोई लक्ष्य तय नहीं हुआ। साल 2018 में आवास प्लस के तहत हुए सर्वे में चयनित पात्रों को योजना का लाभ दिया गया था।

2024 में शासन ने फिर कुछ बदलावों के साथ योजना के लिए सर्वे कराने के आदेश जारी किए हैं। जनवरी 2025 से शुरू सर्वे 31 मार्च तक पूर्ण होगा। ग्राम पंचायतों में मनमाने सर्वे को लेकर भी आवाजें उठ रही हैं। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से टीम गठित की गई है। ब्लॉक और जिला स्तर पर गठित टीम सर्वे में चयनित लाभार्थियों की क्रॉस चेकिंग की जाएगी। 

ये होंगे पात्र

  • आश्रय विहीन परिवार।
  • बेसहारा अथवा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले लोग। 
  • हाथ से मैला ढोने वाले। 
  • जनजातीय समूह। 
  • वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजदूर।

बोले अधिकारी
अब तक सर्वे में 25 हजार लाभार्थी चिह्नित हुए हैं। इसमें करीब तीन हजार लोगों ने सेल्फ सर्वे किया है। छह ब्लॉक में दो-दो जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ब्लॉक में बीडीओ सर्वे पर नजर रखेंगे। सर्वेयर के कार्य की पड़ताल की जाएगी। उसके बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। - आदित्य कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed