{"_id":"697a5e466d2730da20080367","slug":"state-level-cricket-master-academy-and-jharkhand-team-won-the-matches-bhadohi-news-c-191-1-svns1015-138272-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"राज्यस्तरीय क्रिकेट : मास्टर एकेडमी और झारखंड की टीम ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज्यस्तरीय क्रिकेट : मास्टर एकेडमी और झारखंड की टीम ने जीते मैच
विज्ञापन
महर्षि आज़ाद स्टेडियम मेढ़ी में राज्यस्तरीय क्रिकेट खेलते खिलाड़ी। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
सुरियावां। महर्षि आजाद स्टेडियम मेढी में चल रहे राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में मास्टर क्रिकेट एकेडमी ने पटना जबकि दूसरे मुकाबले में झारखंड की टीम ने आजाद स्पोर्ट्स क्लब को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गई।
पहले मैच में पटना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर क्रिकेट एकेडमी सुरियावां ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में छह विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए आजाद स्पोर्ट्स क्लब को 23 रनों से पराजित किया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाई।
टीम की ओर से प्रियांशु रंजन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शिवम त्रिवेदी ने 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। आजाद स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में राजन यादव ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम 19.2 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, विजयशंकर राय रहे।
Trending Videos
पहले मैच में पटना की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 129 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मास्टर क्रिकेट एकेडमी सुरियावां ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 18 ओवर में छह विकेट खोकर 131 रन बनाकर मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए आजाद स्पोर्ट्स क्लब को 23 रनों से पराजित किया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाई।
टीम की ओर से प्रियांशु रंजन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि शिवम त्रिवेदी ने 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। आजाद स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में राजन यादव ने तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम 19.2 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जिला पंचायत सदस्य चंद्र भूषण त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव, अमर बहादुर सिंह, विजयशंकर राय रहे।
