{"_id":"6824f3e2d93ff4c3210ef98a","slug":"a-boy-fell-from-the-balcony-of-the-classroom-and-got-injured-admitted-in-a-private-hospital-bijnor-news-c-27-1-smrt1008-149884-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: कक्षा के छज्जे से गिरा बालक घायल, निजी अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: कक्षा के छज्जे से गिरा बालक घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 15 May 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन

बिजनौर में घायल परिषदीय स्कूल का छात्र। संवाद

- बीएसए ने शहर के स्कूल की मुख्याध्यापिका ने मांगा स्पष्टीकरण
- परिजनों ने लगाया बालक से सफाई कराने का आरोप
-फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। शहर के जानी चौराहे पर स्थित प्राइमरी स्कूल चाहशीरी प्रथम में मध्यावकाश के दौरान कक्षा पांच का छात्र छज्जे से गिर गया। छात्र के सिर में चोट लग गई। स्कूल स्टाफ ने छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप था कि बच्चों से सफाई कराई जा रही थी। बीएसए ने घटना में स्कूल के प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा।
चाहाशीरी निवासी मोहित शर्मा का पुत्र हिरणय शर्मा प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी प्रथम में कक्षा पांच में पढ़ता है। परिजनों के अनुसार बुधवार को छात्र स्कूल में पढ़ने गया था। उन्हें सूचना मिली कि उनका बच्चा गिर गया और वह घायल हो गया। घटना से परिजनों की चिंता बढ़ी और उनका रो रो कर बुरा हाल रहा। स्कूल स्टाफ ने प्रारंभिक उपचार कर उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन व बीएसए कार्यालय से स्टाफ अस्पताल में पहुंचा। घायल छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार भी निजी अस्पताल में पहुंचे और घायल छात्र व उसके परिजनों से वार्ता की। शिक्षाधिकारी के अनुसार मध्यावकाश में भोजन के उपरांत बालक खेल रहे थे। यह छात्र खिड़की पर चढ़कर छज्जा पकड़ रहा था। वह गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आई। आरोप है कि साफ सफाई के लिए बच्चों को लगा देते हैं। इस कारण ही वह घायल हो गया। छात्र घायल में काफी चर्चा चलने पर बीएसए ने बीईओ से मामले की जांच करने को कहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी प्रथम का कक्षा पांच के छात्र हिरण्य शर्मा के गिरने से सिर में चोट लगी। छात्र के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई। फिर भी उन्होंने मुख्याध्यापिका को कार्यालय बुलाकर जानकारी ली। अस्पताल में छात्र व परिजनों से मिले। इस संबंध में मुख्याध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया।
विज्ञापन
Trending Videos
- परिजनों ने लगाया बालक से सफाई कराने का आरोप
-फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
बिजनौर। शहर के जानी चौराहे पर स्थित प्राइमरी स्कूल चाहशीरी प्रथम में मध्यावकाश के दौरान कक्षा पांच का छात्र छज्जे से गिर गया। छात्र के सिर में चोट लग गई। स्कूल स्टाफ ने छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप था कि बच्चों से सफाई कराई जा रही थी। बीएसए ने घटना में स्कूल के प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा।
चाहाशीरी निवासी मोहित शर्मा का पुत्र हिरणय शर्मा प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी प्रथम में कक्षा पांच में पढ़ता है। परिजनों के अनुसार बुधवार को छात्र स्कूल में पढ़ने गया था। उन्हें सूचना मिली कि उनका बच्चा गिर गया और वह घायल हो गया। घटना से परिजनों की चिंता बढ़ी और उनका रो रो कर बुरा हाल रहा। स्कूल स्टाफ ने प्रारंभिक उपचार कर उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर परिजन व बीएसए कार्यालय से स्टाफ अस्पताल में पहुंचा। घायल छात्र के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार भी निजी अस्पताल में पहुंचे और घायल छात्र व उसके परिजनों से वार्ता की। शिक्षाधिकारी के अनुसार मध्यावकाश में भोजन के उपरांत बालक खेल रहे थे। यह छात्र खिड़की पर चढ़कर छज्जा पकड़ रहा था। वह गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट आई। आरोप है कि साफ सफाई के लिए बच्चों को लगा देते हैं। इस कारण ही वह घायल हो गया। छात्र घायल में काफी चर्चा चलने पर बीएसए ने बीईओ से मामले की जांच करने को कहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चाहशीरी प्रथम का कक्षा पांच के छात्र हिरण्य शर्मा के गिरने से सिर में चोट लगी। छात्र के परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई। फिर भी उन्होंने मुख्याध्यापिका को कार्यालय बुलाकर जानकारी ली। अस्पताल में छात्र व परिजनों से मिले। इस संबंध में मुख्याध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया।