{"_id":"6824f30f8cb96ac86d099ba7","slug":"divorced-wife-over-phone-fir-lodged-against-husband-and-seven-others-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-149854-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"धामपुर: पत्नी को फोन पर दिया तलाक, पति समेत सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धामपुर: पत्नी को फोन पर दिया तलाक, पति समेत सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Thu, 15 May 2025 01:16 AM IST
विज्ञापन


शेरकोट । नगर निवासी एक महिला ने पति पर फोन कर तलाक देने का आरोप लगाते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला नौधना निवासी रुकसाना ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी मोहल्ला रामनगर थाना नूरपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ हुई थी। शादी में घरवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। वर्तमान में उसके दो पुत्र हैं।
आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज में कार, जेवरात की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न करने लगे। पीड़िता ने अपने देवर पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया।
आरोप है कि दस मई को पति आरिफ ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने नामजद आरोपी पति मोहम्मद आरिफ सहित ससुराल पक्ष से कासिम खान, आसिफ खान, शमीमा बानो, गुफराना, अताउर्रहमान व अनम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
मोहल्ला नौधना निवासी रुकसाना ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी मोहल्ला रामनगर थाना नूरपुर निवासी मोहम्मद आरिफ के साथ हुई थी। शादी में घरवालों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज दिया था। वर्तमान में उसके दो पुत्र हैं।
आरोप है शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज में कार, जेवरात की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न करने लगे। पीड़िता ने अपने देवर पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि दस मई को पति आरिफ ने उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने नामजद आरोपी पति मोहम्मद आरिफ सहित ससुराल पक्ष से कासिम खान, आसिफ खान, शमीमा बानो, गुफराना, अताउर्रहमान व अनम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।