{"_id":"682594888e923d895d05e52d","slug":"video-bijnor-police-nabbed-a-miscreant-in-a-theft-case-during-an-encounter-2025-05-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bijnor: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी के मामले में एक बदमाश को दबोचा,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चोरी के मामले में एक बदमाश को दबोचा,
डिंपल सिरोही
Updated Thu, 15 May 2025 12:45 PM IST
Link Copied
बिजनौर जनपद के धामपुर में पुलिस ने एक महीने पहले शिव विहार कॉलोनी में एम आर उदित शर्मा के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है । पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। जबकि पकड़े बदमाश का एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार बदमाश उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के थाना काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी निवासी इरफान उर्फ इमरान है। पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का अवैध तमंचा 35000 की नकदी और बगैर नंबर की बाइक बरामद की है ।पुलिस ने आरोपी का चालान कर दियाहै।
अपर पुलिस अधीक्षक धर्म सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल 2025 को शिव विहार कॉलोनी में उदित शर्मा के यहां चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर हजारों की लगदी और आभूषण चोरी कर लिए थे। उदित शर्मा ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। बकौल अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार रात मोटरसाइकिल से दो बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए धामपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने इस दौरान रामगंगा पोषक नहर की पटरी के पास चैटिंग शुरू कर दी। जैसे ही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को आते हुए देखा और रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि पकड़े गए बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 35 हजार की नगदी , एक 315 बोर का नाजायज तमंचाऔर एक बाइक बरामद की है । आरोपी इरफान शातिर किस्म का अंतरराज्यीय अपराधी है। आरोपी के विरुद्ध उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में लगभग 22 मुकदमें विचाराधीन है। पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ बदमाश जिला उधम सिंह नगर के थाना काशीपुर के हाता मस्जिद निवासी नाहिद शामिल है। फरहान बदमाश को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला संभल के कासिम की है बदमाशों से बरामद हुई बाइक
पुलिस ने बताया कि बरामद की गई बाइक के नंबर को जब ट्रेस कर चेक किया । तो मोटरसाइकिल जिला संभल के पोस्ट ओबरी निवासी कासिम के नाम पाई गई। पुलिस ने जब वहां स्वामी से वार्ता की तो वाहन स्वामी कासिम ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल डेढ़ महीने पहले कस्बा पाकवाड़ा जनपद मुरादाबाद से चोरी हो गई थी। उसकी रिपोर्ट पुलिस रिपोर्ट दर्ज है।
चोरी के माल को बेच दिया, उसके हिस्से में आए 35 हजार
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश इरफान उर्फ इमरान ने बताया कि उन्होंने अपने साथी नाहिद के साथ मिलकर एक माह पहले धामपुर के शिव विहार कॉलोनी में एक बंद मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी की थी। जिसमें उन्होंने हजारों की नगदी और लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी किए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।