{"_id":"641b2717139699f7a3038e73","slug":"a-businessman-mukesh-kumar-was-murdered-in-bijnor-and-dead-body-found-in-the-forest-2023-03-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: जंगल में पड़ी मिली कारोबारी की लाश, सिर में हैं गंभीर चोटें, नाले में पड़ी थी बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: जंगल में पड़ी मिली कारोबारी की लाश, सिर में हैं गंभीर चोटें, नाले में पड़ी थी बाइक
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Published by: कपिल kapil
Updated Wed, 22 Mar 2023 09:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Bijnor News : एक कारोबारी की जंगल में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। कारोबारी के सिर में गंभीर चोटें हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजनौर पुलिस
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
बिजनौर के बढ़ापुर में किराना की दुकान करने वाले क्षेत्र के ग्राम जमालपुर ढीकली निवासी गुमशुदा कारोबारी का शव देर शाम क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैशी के जंगल में पड़ा मिला। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि उनके सिर में गंभीर चोट देखी गई हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर ढीकली निवासी कुंवर रामकुमार सिंह का पुत्र मुकेश कुमार चौहान यहां आंबेडकर मूर्ति के समीप किराना की दुकान करता था और मंगलवार की दोपहर से लापता था। मुकेश कुमार के पिता कुंवर रामकुमार सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि उसका पुत्र मुकेश कुमार कस्बे में किराने की दुकान करता है। मुकेश मंगलवार को अपने घर से करीब नौ बजे सुबह में दुकान पर आया था और करीब ढाई बजे दुकान बंद कर कहीं चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कोरोना से मचा हड़कंप: सहारनपुर में फिर मिले तीन नए संक्रमित, जिले में मरीजों की संख्या पहुंची छह
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि नकटा नदी के समीप एक नाले में बाइक पड़ी है। सूचना पर पुलिस ने नाले से बाइक बरामद की, जो मुकेश कुमार की बताई गई है। वहीं देर शाम पुलिस को क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैशी के जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली।
यह भी पढ़ें: मेरठ में प्रेमी का मर्डर: धारदार हथियारों से किए वार, हत्या से मचा कोहराम, 14 महीने पहले किया था कोर्ट मैरिज
थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्राम अब्दुल्लापुर कुरैशी के जंगल में किराना व्यापारी मुकेश कुमार चौहान (45) का शव बरामद किया।