{"_id":"695eada98f83796deb0f017d","slug":"accused-arrested-for-having-sexual-relations-and-getting-abortion-done-by-deceit-bijnor-news-c-27-1-bij1007-169362-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: झांसा देकर संबंध बनाने व गर्भपात कराने का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: झांसा देकर संबंध बनाने व गर्भपात कराने का आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
रेहड़। शादी का झांसा देकर संबंध बनाने तथा जबरन गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुरादाबाद जिले के युवक व उसकी मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसकी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक युवक दोस्ती थी। उसने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए लिए जिससे वह गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी युवक पर शादी के लिए कहा तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए शादी से इन्कार कर दिया। जबरन उसका गर्भपात करा दिया। बार- बार कहने पर आरोपी पक्ष ने एक लाख नकदी की मांग रखी जिसे पूरा करना पीड़ित पक्ष के लिए संभव नहीं था।
पीड़िता ने बताया कि उसने थाना रेहड़ थाने सहित एसपी को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। उधर, सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अवनीश व उसकी मां निवासी गांव बालापुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। बुधवार को आरोपी अवनीश को सिरियावाली मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय युवती ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उसकी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के एक युवक दोस्ती थी। उसने शादी का झांसा देकर उससे संबंध बनाए लिए जिससे वह गर्भवती हो गई। जब उसने आरोपी युवक पर शादी के लिए कहा तो उसने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए शादी से इन्कार कर दिया। जबरन उसका गर्भपात करा दिया। बार- बार कहने पर आरोपी पक्ष ने एक लाख नकदी की मांग रखी जिसे पूरा करना पीड़ित पक्ष के लिए संभव नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि उसने थाना रेहड़ थाने सहित एसपी को भी प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। उधर, सीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी अवनीश व उसकी मां निवासी गांव बालापुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। बुधवार को आरोपी अवनीश को सिरियावाली मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया।