{"_id":"694050a4217b3338e7051fa1","slug":"an-fir-has-been-registered-against-nhai-and-the-contracting-agency-over-the-youths-death-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167533-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: युवक की मौत पर एनएचएआई और कार्यदायी संस्था पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: युवक की मौत पर एनएचएआई और कार्यदायी संस्था पर प्राथमिकी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Mon, 15 Dec 2025 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली देहात। ग्राम महेश्वरी जट के निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर खड़े रोड रोलर से टकराकर हुई ग्राम जोदूवाला निवासी नकुल कुमार की मौत के मामले में पुलिस ने एनएचएआई तथा कार्यदायी संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
नकुल कुमार 30 नवंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे नगीना की ओर से बिजनौर की तरफ बाइक से जा रहा था। महेश्वरी जट में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर कोई संकेतक या बैरियर लगा हुआ नहीं था जिसके कारण युवक ओवरब्रिज पर चढ़ गया तथा वहां खड़े रोड रोलर से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की एक दिसंबर को मेरठ में स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के पिता हरपाल सिंह ने एनएचएआई तथा कार्यदायी संस्था एमसीपीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
नकुल कुमार 30 नवंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे नगीना की ओर से बिजनौर की तरफ बाइक से जा रहा था। महेश्वरी जट में निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर कोई संकेतक या बैरियर लगा हुआ नहीं था जिसके कारण युवक ओवरब्रिज पर चढ़ गया तथा वहां खड़े रोड रोलर से टकरा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की एक दिसंबर को मेरठ में स्थित निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के पिता हरपाल सिंह ने एनएचएआई तथा कार्यदायी संस्था एमसीपीएल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
