{"_id":"694b85f83a120c19ef015834","slug":"bijnor-attempt-to-free-the-accused-of-murderous-attack-from-kiratpur-police-station-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: किरतपुर थाने से जानलेवा हमले के आरोपी को छुड़ाने का प्रयास, पुलिस जीप के आगे लेटे भाकियू कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: किरतपुर थाने से जानलेवा हमले के आरोपी को छुड़ाने का प्रयास, पुलिस जीप के आगे लेटे भाकियू कार्यकर्ता
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:49 AM IST
सार
गांव शेखपुरा लाला निवासी राहुल निवासी ने कुलदीप और अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस कुलदीप को गिरफ्तार कर कोर्ट ले जा रही थी। तभी भाकियू कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
विज्ञापन
भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से होती खींचतान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जानलेवा हमले के आरोपी को पकड़ने के बाद कोर्ट ले जा रही पुलिस की गाड़ी के आगे भाकियू कार्यकर्ता लेट गया। आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का प्रयास किया गया। भाकियू कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच खूब खींचतान और धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद थाने में भाकियू की ओर से धरना दिया गया।
Trending Videos
मंगलवार को किरतपुर पुलिस आरोपी कुलदीप को कोर्ट में पेश करने के लिए थाने से निकल रही थी। कुलदीप को पुलिस ने गाड़ी में बैठाया, तभी थाने में पहले ही मौजूद भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ता रजनीश अहलावत आदि ने गाड़ी को रोक लिया। उन्होंने आरोपी को निर्दोष बताते हुए जेल ले जाने का विरोध शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी को पुलिस की गाड़ी से खींचने का प्रयास किया। पुलिस नहीं मानी तो कार्यकर्ता गाड़ी के आगे भी लेट गए। पुलिसकर्मियों और भाकियू कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। हालांकि पुलिस किसी तरह से आरोपी को लेकर कोर्ट के लिए रवाना हुई। पुलिस ने दो भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, जिसके बाद थाने पहुंचे भाकियू पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
ये है मामला
राहुल निवासी गांव शेखपुरा लाला ने केस दर्ज कराया था। आरोप था कि वह अपने छोटे भाई मोहित के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। गांव ढाकी साधो से पहले कुलदीप, हरदीप, गीते निवासी गांव इस्लामपुर सादात तथा चार अज्ञात ने छोटे भाई मोहित पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे मोहित के सिर में गहरी चोट लगी थी। थाना प्रभारी पुष्पा देवी ने बताया कि पुलिस से आरोपी को जबरन छुड़ाने का प्रयास करके सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है। पूरे घटनाक्रम की अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम तोमर ने बताया कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं जाएगा। संगठन के खिलाफ जो भी गलत भाषा का प्रयोग करेगा, उसका मुकाबला किया जाएगा।
राहुल निवासी गांव शेखपुरा लाला ने केस दर्ज कराया था। आरोप था कि वह अपने छोटे भाई मोहित के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। गांव ढाकी साधो से पहले कुलदीप, हरदीप, गीते निवासी गांव इस्लामपुर सादात तथा चार अज्ञात ने छोटे भाई मोहित पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे मोहित के सिर में गहरी चोट लगी थी। थाना प्रभारी पुष्पा देवी ने बताया कि पुलिस से आरोपी को जबरन छुड़ाने का प्रयास करके सरकारी कार्य में बाधा डाली गई है। पूरे घटनाक्रम की अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम तोमर ने बताया कि किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं जाएगा। संगठन के खिलाफ जो भी गलत भाषा का प्रयोग करेगा, उसका मुकाबला किया जाएगा।
ये बोले सीओ
जानलेवा हमले के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ले जाते हुए कुछ लोगों ने गाड़ी के आगे लेटकर रोकने का प्रयास किया। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- नितेश प्रताप सिंह, सीओ नजीबाबाद
ये बोले भाकियू जिलाध्यक्ष
किरतपुर थाने में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद हैं। धरना दे रहे लोगों में कोई पदाधिकारी वहां नहीं है। उनके बीच पहुंचकर समाधान कराया जाएगा।
- सुनील प्रधान, जिलाध्यक्ष भाकियू
जानलेवा हमले के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कोर्ट ले जाते हुए कुछ लोगों ने गाड़ी के आगे लेटकर रोकने का प्रयास किया। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
- नितेश प्रताप सिंह, सीओ नजीबाबाद
ये बोले भाकियू जिलाध्यक्ष
किरतपुर थाने में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद हैं। धरना दे रहे लोगों में कोई पदाधिकारी वहां नहीं है। उनके बीच पहुंचकर समाधान कराया जाएगा।
- सुनील प्रधान, जिलाध्यक्ष भाकियू
