{"_id":"694baa6b5f563178a7017d53","slug":"bijnor-auto-overturns-after-being-hit-by-a-gypsy-and-falls-into-a-ditch-woman-dies-driver-arrested-2025-12-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: जिप्सी की टक्कर लगने पर कई पलटी खाकर खाई में गिरा ऑटो, महिला की मौत, चालक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: जिप्सी की टक्कर लगने पर कई पलटी खाकर खाई में गिरा ऑटो, महिला की मौत, चालक गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 24 Dec 2025 02:27 PM IST
सार
शाहीन अपने मायके स्योहारा से ससुराल शेरकोट जा रही थी। धामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर जिप्सी से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो खाई में गिर गया, वहीं जिप्सी खंभे से टकरा गई।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घने कोहरे के चलते मुरादाबाद मार्ग पर बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे जिप्सी और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में शेरकोट निवासी शाहीन (32) की मौत हो गई । परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है।
Trending Videos
शेरकोट के मोहल्ला तैयब सराय निवासी मोहम्मद नफीस अहमद ने बताया कि उनकी पत्नी शाहीन स्योहारा मंसूर सराय में अपने मायके में थी। बुधवार को वह स्योहारा मायके से ऑटो में सवार होकर ससुराल शेरकोट आ रही थी। इस दौरान धामपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग पर हैजरी गांव के पास सामने से तेज गति से आ रही जिप्सी ने ऑटो में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर लगने के बाद ऑटो सड़क किनारे पलटकर कई फीट गहरी खाई में जा गिरा। वहीं जिप्सी कुछ दूर जाकर बिजली के खंभे से टकरा गई। ऑटो में करीब छह लोग सवार थे। पांच को मामूली चोटें आने पर उनके घर रवाना कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल शाहीन को सूचना पर पहुंची 112 एंबुलेंस से धामपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शाहीन को मृत घोषित कर दिया।
शाहीन दो बच्चों की मां थी। नफीस ने बताया कि शाहीन उसकी दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की 15 साल पहले मौत हो गई थी। वह मजदूर है, पत्नी के चले जाने के बाद अब वह अपने बच्चों को कैसे पालेगा। उधर पुलिस ने जिप्सी को कब्जे में लेकर चालक रानी बाग कॉलोनी निवासी पवित्र चौहान पुत्र वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे का कहना है कि शाहीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
