{"_id":"670d2028b2c7f5bf2f01f1bf","slug":"bijnor-deepak-died-in-police-custody-four-policemen-were-blamed-know-the-whole-matter-2024-10-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: पुलिस अभिरक्षा में दीपक की मौत, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: पुलिस अभिरक्षा में दीपक की मौत, चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 14 Oct 2024 07:14 PM IST
सार
शामली में दीपक की मौत की खबर बिजनौर पुलिस को लगी तो वह अलर्ट हो गई। धामपुर, रेहड़, बढ़ापुर थाना पुलिस के साथ पीएसी को भी दीपक के गांव में तैनात कर दिया गया।
विज्ञापन
दीपक की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस अभिरक्षा में दरोगा के घर हुई युवक की मौत के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। स्योहारा थानाध्यक्ष, विवेचक दरोगा, महिला सिपाही और एक अन्य सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। उधर मृतक युवक के गांव में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
Trending Videos
विलाप करती दीपक की मां और परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
शनिवार को स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी का रहने वाला दीपक (20) पुत्र अरविन्द सैनी पड़ोस के गांव की किशोरी को बहला फुसलाकर ले गया था। रविवार को किशोरी के परिजन थाने पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया। मामले की विवेचना दरोगा सुनील को दी गई। दरोगा सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी राजीव और महिला सिपाही अन्नू को लेकर युवती की बरामदगी के लिए रविवार को ही रवाना हो गए। पुलिस के संग किशोरी के चार परिजन भी गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया गया कि पुलिस ने अंबाला से किशोरी को बरामद करते हुए उसके प्रेमी दीपक को हिरासत में ले लिया। लौटते हुए दरोगा सुनील कुमार अपने घर शामली में ठहरा। वह दीपक को भी अपने घर ले गया। सोमवार सुबह दरोगा के घर पर ही युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक झा ने थानाध्यक्ष अवनीत मान, दरोगा सुनील, मुख्य आरक्षी राजीव और महिला सिपाही को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक झा ने थानाध्यक्ष अवनीत मान, दरोगा सुनील, मुख्य आरक्षी राजीव और महिला सिपाही को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
गांव में रही भारी पुलिस फोर्स तैनात
शामली में दीपक की मौत की खबर बिजनौर पुलिस को लगी तो तुरंत ही अलर्ट हो गई। धामपुर, रेहड़, बढ़ापुर थाना पुलिस के साथ पीएसी को भी दीपक के गांव में तैनात कर दिया गया। उधर स्योहारा थाने में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ सर्वम सिंह भी डेरा डाले रहे। बता दें कि मृतक युवक और किशोरी का गांव, एक दूसरे से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर हैं।
शामली में दीपक की मौत की खबर बिजनौर पुलिस को लगी तो तुरंत ही अलर्ट हो गई। धामपुर, रेहड़, बढ़ापुर थाना पुलिस के साथ पीएसी को भी दीपक के गांव में तैनात कर दिया गया। उधर स्योहारा थाने में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ सर्वम सिंह भी डेरा डाले रहे। बता दें कि मृतक युवक और किशोरी का गांव, एक दूसरे से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर हैं।
दोनों ने इस बार ही पास की थी इंटरमीडिएट की परीक्षा
किशोरी के गांव में इंटर कॉलेज है। जिसमें दोनों एक साथ पढ़ते थे। दोनों ने पिछले वर्ष ही कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दशहरा पर्व वाले दिन मौका देख कर युवक अपने दो साथियों की मदद से युवती को साथ लेकर फरार हो गया था। सहयोग करने वाले युवक को युवती के परिजनों ने पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब बात उगल दी। रविवार को पुलिस उक्त युवक व युवती के परिजनों संग प्रेमी युगल को बरामद करने निकली थी।
किशोरी के गांव में इंटर कॉलेज है। जिसमें दोनों एक साथ पढ़ते थे। दोनों ने पिछले वर्ष ही कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी। दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दशहरा पर्व वाले दिन मौका देख कर युवक अपने दो साथियों की मदद से युवती को साथ लेकर फरार हो गया था। सहयोग करने वाले युवक को युवती के परिजनों ने पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब बात उगल दी। रविवार को पुलिस उक्त युवक व युवती के परिजनों संग प्रेमी युगल को बरामद करने निकली थी।
