{"_id":"695e49831158f9e42e003fa5","slug":"bijnor-three-year-old-girl-was-mauled-to-death-by-a-pack-of-dogs-dead-body-found-in-the-field-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: तीन साल की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचकर मार डाला, खेत में मिला शव, मां है मायके में, पिता लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: तीन साल की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोचकर मार डाला, खेत में मिला शव, मां है मायके में, पिता लापता
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 07 Jan 2026 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव आराजी भैंसा में तीन साल की हिमानी अपने दादा-दादी के पास रहती थी। दादा और चाचा गन्ने की छिलाई की मजदूरी करने गए थे, तो हिमानी को साथ ले गए। बुधवार को उसका शव खेत में पड़ा मिला।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
आराजी भैंसा गांव में मंगलवार को तीन साल की बच्ची हिमानी को कुत्तों के झुंड ने नोचकर मार डाला। बुधवार सुबह बालिका का शव गेंहू के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
मंगलवार सुबह हिमानी पुत्री अजय सैनी को दादा राजपाल और चाचा आकाश अपने संग खेत पर ले गए थे। राजपाल और आकाश खेत में मजदूरी पर गन्ने की छिलाई करने लगे। जबकि हिमानी खेत में ही अन्य बच्चों के साथ इधर-उधर खेलने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर के वक्त हिमानी अचानक गायब हो गई। दादा-चाचा और अन्य गांव वालों ने हिमानी को आसपास के खेतों और गांव में तलाश किया। हिमानी का कहीं पता नहीं चलने पर मंगलवार शाम थाना शिवालकलां में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रात में पुलिस ने भी गांव पहुंचकर खोजबीन की।
बुधवार सुबह गेंहू के एक खेत में हिमानी का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। बालिका के जूते, कपड़े और शॉल खेत में काफी दूर-दूर तक पड़े मिले। चाचा आकाश ने कुत्तों के हमले से मौत होने की बात कही। शव पर कई जगह गहरे नोचने के निशान मिले हैं। बालिका के चेहरे, पीछे गर्दन और पैरों पर भी गहरे घाव बने हुए थे। मौके के हालात देखकर लग रहा था कि बालिका को कुत्तों के झुंड ने खूब खसीटा भी है।
ये भी देखें...
सेहत की बात: पीरियड्स-गर्भावस्था और मेनोपॉज, महिलाओं की सेहत पर डॉ. योगिता करवल से खास बातचीत
ये भी देखें...
सेहत की बात: पीरियड्स-गर्भावस्था और मेनोपॉज, महिलाओं की सेहत पर डॉ. योगिता करवल से खास बातचीत
दादा-चाचा के साथ रहती थी हिमानी
बताया गया कि अजय सैनी की पत्नी ढाई साल पहले झगड़कर अपने मायके चली गई थी। उस वक्त हिमानी छह माह की थी। हिमानी को उसकी मां ने अजय सैनी के पास छोड़ दिया था। इसके बाद से हिमानी का उसके दादा दादी ने पालन किया। अब पिछले छह माह से भी उसका पिता अजय सैनी घर नहीं आया है, जोकि लापता है। अजय सैनी को शराब पीने की आदत थी। पुलिस का कहना है कि बालिका का पिता अजय पानीपत में रहता है।
बताया गया कि अजय सैनी की पत्नी ढाई साल पहले झगड़कर अपने मायके चली गई थी। उस वक्त हिमानी छह माह की थी। हिमानी को उसकी मां ने अजय सैनी के पास छोड़ दिया था। इसके बाद से हिमानी का उसके दादा दादी ने पालन किया। अब पिछले छह माह से भी उसका पिता अजय सैनी घर नहीं आया है, जोकि लापता है। अजय सैनी को शराब पीने की आदत थी। पुलिस का कहना है कि बालिका का पिता अजय पानीपत में रहता है।
ये बोले सीओ
शरीर पर कई जगहों पर मांस निकला हुआ है। कुत्तों के झुंड ने ही बच्ची को नोचकर मारा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत वजह पूरी तरह साफ हो जाएगी। घटनास्थल के आसपास करीब 300 तालाब हैं, जिनमें मछली पालन होता है। तालाबों की वजह से ही कुत्तों के झुंड मंडराते रहते हैं।
- देश दीपक, सीओ चांदपुर
शरीर पर कई जगहों पर मांस निकला हुआ है। कुत्तों के झुंड ने ही बच्ची को नोचकर मारा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत वजह पूरी तरह साफ हो जाएगी। घटनास्थल के आसपास करीब 300 तालाब हैं, जिनमें मछली पालन होता है। तालाबों की वजह से ही कुत्तों के झुंड मंडराते रहते हैं।
- देश दीपक, सीओ चांदपुर