Bijnor: चीनी मिल परिसर में ट्रक के केबिन में सो रहे चालक की मौत, परिजनों ने मिल के गेट पर दिया धरना
नगीना की बूंदकी चीनी मिल में गन्ना उतारने के बाद ट्रक के केबिन में सो रहे चालक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मिल गेट पर धरना दिया।
विस्तार
बिजनौर जनपद के नगीना क्षेत्र स्थित बूंदकी चीनी मिल में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी 45 वर्षीय सोवेद्र सिंह गन्ना सेंटर से ट्रक में गन्ना भरकर चीनी मिल पहुंचे थे। रात में गन्ना उतारने के बाद उन्होंने मिल परिसर में ट्रक खड़ा किया और केबिन में ही सो गए।
सुबह मिली मौत की जानकारी
शुक्रवार सुबह जब मिल के गार्ड ने ट्रक के अंदर सो रहे चालक को उठाने का प्रयास किया, तो वह मृत अवस्था में पाए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: UP: गंगा एक्सप्रेसवे से बदलेगी यूपी की तस्वीर, मेरठ से प्रयागराज का सफर सिर्फ 6 से 7 घंटे में
मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिजनों ने चीनी मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की। परिजनों का कहना है कि मिल परिसर में ड्राइवरों की सुरक्षा और सुविधाओं का अभाव है।
मिल गेट पर धरना, वार्ता जारी
घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ता भी परिजनों के समर्थन में मिल गेट पर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों से वार्ता की जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद होगी स्थिति स्पष्ट
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
