{"_id":"6969432fb6d0909527001856","slug":"the-police-stopped-the-family-members-who-had-come-to-bury-the-body-of-the-old-man-in-the-colony-bijnor-news-c-27-1-bij1029-170031-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: वृद्ध के शव को कॉलोनी में दफनाने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: वृद्ध के शव को कॉलोनी में दफनाने पहुंचे परिजनों को पुलिस ने रोका
विज्ञापन
विज्ञापन
नांगलसोती। वृद्ध की मौत के बाद शव दफनाने एक कॉलोनी में पहुंचे परिजन व ग्रामीणों को शिकायत के बाद पुलिस ने दफनाने से रोक दिया। बाद में शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफनाया गया।
गांव तिसोतरा निवासी शफीक अहमद 70 वर्ष ने नांगल- चंदक मार्ग पर कामराजपुर के समीप एक नवनिर्मित कालोनी में प्लाट खरीद रखा था। शफीक ने अपनी मौत के बाद उसके शव को अपने ही प्लाट में दफनाने की परिजनों से बात कही थी।
बृहस्पतिवार को शफीक की मौत के बाद परिजनों ने कॉलोनी में ही कब्र तैयार कर दी। परिजन व ग्रामीण शाम करीब चार बजे शव को दफनाने के लिए कॉलोनी में पहुंचे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।
सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को दफनाने से रोक दिया। पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों को शव कब्रिस्तान में ही दफनाने की सलाह दी। जिस पर परिजन मान गए और बाद में शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया।
Trending Videos
गांव तिसोतरा निवासी शफीक अहमद 70 वर्ष ने नांगल- चंदक मार्ग पर कामराजपुर के समीप एक नवनिर्मित कालोनी में प्लाट खरीद रखा था। शफीक ने अपनी मौत के बाद उसके शव को अपने ही प्लाट में दफनाने की परिजनों से बात कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को शफीक की मौत के बाद परिजनों ने कॉलोनी में ही कब्र तैयार कर दी। परिजन व ग्रामीण शाम करीब चार बजे शव को दफनाने के लिए कॉलोनी में पहुंचे। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।
सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को दफनाने से रोक दिया। पुलिस ने परिजन व ग्रामीणों को शव कब्रिस्तान में ही दफनाने की सलाह दी। जिस पर परिजन मान गए और बाद में शव को गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया।
