{"_id":"696942c188557431dc0afdb0","slug":"online-shopping-didnt-get-the-cow-lost-the-money-too-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-170009-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: ऑनलाइन खरीदारी... गाय मिली नहीं, रकम भी गंवा दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: ऑनलाइन खरीदारी... गाय मिली नहीं, रकम भी गंवा दी
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। तू डाल-डाल, मैं पात पात...यह कहावत साइबर ठगी में सटीक बैठ रही है। दरअसल ठगी के किसी एक तरीके को लोग समझकर चौकन्ना होते हैं तो साइबर अपराधी कोई दूसरा तरीका अपना लेते हैं। अब पशुओं की खरीद फरोख्त की आड़ में साइबर ठगी का नया केस सामने आया है। जी हां एक व्यक्ति को ऑनलाइन गाय खरीदना भारी पड़ गया, जोकि 76 हजार रुपये गंवा बैठा।
शहर कोतवाली में गांव गजरौला शिव के रहने वाले मीर हसन मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने ऑनलाइन देखकर राजस्थान के अशोक कुमार शर्मा डेयरी फार्म से दो गाय बुक कीं। साइबर अपराधी ने खुद को अशोक कुमार शर्मा बताते हुए पंजीकरण के नाम पर छह हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद फिर फोन आया और कॉलर ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताते हुए 16 हजार रुपये जमा कराने की बात कही। अगले दिन फिर से फोन आया कि गाय लदे वाहन को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ लिया है। अब पास बनवाना पड़ेगा और दस हजार रुपये जमा करा लिए।
इसके बाद फिर से फोन आया कि गाय सुरक्षित हैं मगर वापस डेयरी फार्म पर पहुंच गई, इसलिए फिर से पंजीकरण कराना पड़ेगा। इसी तरह से कुल 76 हजार रुपये जमा कराए गए। आखिरी बार रकम 31 जनवरी को जमा कराई गई। रकम जमा होने के बाद भी गाय घर नहीं पहुंची। जिन नंबरों से फोन आ रहा था, उन पर कॉल की गई तो बंद आए। कई दिन बीत जाने के बाद गाय नहीं पहुंची तो ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि दिल्ली के एक बैंक खाते में भी पैसा गया है।
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में साइबर पुलिस जांच करेगी। सीओ सिटी ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय सतर्क रहने की जरूरत है।
Trending Videos
शहर कोतवाली में गांव गजरौला शिव के रहने वाले मीर हसन मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसने ऑनलाइन देखकर राजस्थान के अशोक कुमार शर्मा डेयरी फार्म से दो गाय बुक कीं। साइबर अपराधी ने खुद को अशोक कुमार शर्मा बताते हुए पंजीकरण के नाम पर छह हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद फिर फोन आया और कॉलर ने खुद को ट्रांसपोर्टर बताते हुए 16 हजार रुपये जमा कराने की बात कही। अगले दिन फिर से फोन आया कि गाय लदे वाहन को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ लिया है। अब पास बनवाना पड़ेगा और दस हजार रुपये जमा करा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद फिर से फोन आया कि गाय सुरक्षित हैं मगर वापस डेयरी फार्म पर पहुंच गई, इसलिए फिर से पंजीकरण कराना पड़ेगा। इसी तरह से कुल 76 हजार रुपये जमा कराए गए। आखिरी बार रकम 31 जनवरी को जमा कराई गई। रकम जमा होने के बाद भी गाय घर नहीं पहुंची। जिन नंबरों से फोन आ रहा था, उन पर कॉल की गई तो बंद आए। कई दिन बीत जाने के बाद गाय नहीं पहुंची तो ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि दिल्ली के एक बैंक खाते में भी पैसा गया है।
सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में साइबर पुलिस जांच करेगी। सीओ सिटी ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी करते समय सतर्क रहने की जरूरत है।
