{"_id":"69712a741cc889ebe9069538","slug":"freight-train-power-failure-several-trains-halted-bijnor-news-c-27-1-smrt1025-170551-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: मालगाड़ी की पावर फेल, कई ट्रेनें रुकीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: मालगाड़ी की पावर फेल, कई ट्रेनें रुकीं
विज्ञापन
नजीबाबाद स्टेशन पर खड़ी की गई ट्रेन। संवाद
विज्ञापन
धामपुर-नजीबाबाद। चकराजमल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की पावर फेल होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। कई यात्री गाड़ियों को धामपुर, हबीबवाला और नगीना रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया।
लाइन क्लियर न होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को धामपुर, कामाख्या एक्सप्रेस को हबीबवाला और लिंक एक्सप्रेस को नगीना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। लगभग एक घंटे बाद मुरादाबाद से दूसरी पावर मंगवाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया। उधर देहरादून से चलकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 16 बजकर 35 मिनट से 16 बजकर 55 मिनट के बीच धामपुर रेलवे स्टेशन से गुजरती है।
बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग एक घंटा सात मिनट तक धामपुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से निकलकर बाहर प्लेटफार्म आकर खड़े हो गए। वंदे भारत एक्सप्रेस को देर शाम 18 बजकर 17 मिनट पर रवाना किया गया। रेल यातायात सुचारु होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। रनथ्रू सहित दो ट्रेनों को नजीबाबाद स्टेशन पर रोका : अनजीबाबाद में धामपुर के चकराजमल स्टेशन क्षेत्र में मालगाड़ी का इंजन फेल होने से रनथ्रू सहित दो ट्रेनों को नजीबाबाद स्टेशन पर रोका गया। हरिद्वार से प्रयागराज संगम जा रही 14230 डाउन एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पर 5:25 बजे पहुंची।
डाउन लाइन का रेल ट्रैक प्रभावित होने के कारण ट्रेन को रेल ट्रैक क्लीयर होने तक नजीबाबाद स्टेशन तक रोका गया। उधर, अमृत से न्यू जलपाईगुरी के बीच संचालित स्पेशल रनथ्रू ट्रेन 04654 को नजीबाबाद, धामपुर रेल लाइन क्लीयर नहीं होेने के कारण 5:35 बजे नजीबाबाद स्टेशन पर रोका गया। दोनों ट्रेनें सवा से डेढ़ घंटा प्रभावित हुईं।
Trending Videos
लाइन क्लियर न होने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस को धामपुर, कामाख्या एक्सप्रेस को हबीबवाला और लिंक एक्सप्रेस को नगीना रेलवे स्टेशन पर रोका गया। लगभग एक घंटे बाद मुरादाबाद से दूसरी पावर मंगवाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया। उधर देहरादून से चलकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन लगभग 16 बजकर 35 मिनट से 16 बजकर 55 मिनट के बीच धामपुर रेलवे स्टेशन से गुजरती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग एक घंटा सात मिनट तक धामपुर रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्री ट्रेन से निकलकर बाहर प्लेटफार्म आकर खड़े हो गए। वंदे भारत एक्सप्रेस को देर शाम 18 बजकर 17 मिनट पर रवाना किया गया। रेल यातायात सुचारु होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली। रनथ्रू सहित दो ट्रेनों को नजीबाबाद स्टेशन पर रोका : अनजीबाबाद में धामपुर के चकराजमल स्टेशन क्षेत्र में मालगाड़ी का इंजन फेल होने से रनथ्रू सहित दो ट्रेनों को नजीबाबाद स्टेशन पर रोका गया। हरिद्वार से प्रयागराज संगम जा रही 14230 डाउन एक्सप्रेस नजीबाबाद स्टेशन पर 5:25 बजे पहुंची।
डाउन लाइन का रेल ट्रैक प्रभावित होने के कारण ट्रेन को रेल ट्रैक क्लीयर होने तक नजीबाबाद स्टेशन तक रोका गया। उधर, अमृत से न्यू जलपाईगुरी के बीच संचालित स्पेशल रनथ्रू ट्रेन 04654 को नजीबाबाद, धामपुर रेल लाइन क्लीयर नहीं होेने के कारण 5:35 बजे नजीबाबाद स्टेशन पर रोका गया। दोनों ट्रेनें सवा से डेढ़ घंटा प्रभावित हुईं।

नजीबाबाद स्टेशन पर खड़ी की गई ट्रेन। संवाद
