{"_id":"693b1c834aaf58281a0161de","slug":"in-mahmudpur-a-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-bijnor-news-c-27-1-smrt1009-167211-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: महमूदपुर में युवक ने फंदे पर लटककर दे दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: महमूदपुर में युवक ने फंदे पर लटककर दे दी जान
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:03 AM IST
विज्ञापन
कोतवाली देहात के ग्राम महमूदपुर भावता आत्महत्या करने वाली युवक अयान का फाइल फोटा।
विज्ञापन
कोतवाली देहात। गांव महमूदपुर भावता में अपने जीजा के घर पर रहने वाले अयान (19) ने दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में ही अयान का शव लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी फंदे पर लटकने की बात सामने आई है, मगर आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी।
थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के ग्राम गंगोड़ा शेख निवासी अयान पुत्र साकिर अपनी बहन और जीजा के घर गांव महमूदपुर भावता में रहता था। अयान नहटौर में एक सैलून पर काम करता था। अयान का जीजा पुणे में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अयान का शव घर के कमरे में ही फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को अयान नहटौर स्थित सैलून की दुकान पर भी नहीं गया, जिसमें सैलून पर फोन करके कहा था कि उस्ताद मैं आज नहीं आऊंगा, मुझे आधार कार्ड बनवाने के लिए नगीना जाना है। दोपहर के बाद वह खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। देर शाम परिवार के लोगों ने उसका शव लटका देखा।
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुद ही फंदे पर लटकना सामने आया है। आत्महत्या किए जाने की वजह पता नहीं चल सकी है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के ग्राम गंगोड़ा शेख निवासी अयान पुत्र साकिर अपनी बहन और जीजा के घर गांव महमूदपुर भावता में रहता था। अयान नहटौर में एक सैलून पर काम करता था। अयान का जीजा पुणे में रहकर मजदूरी करता है। बुधवार रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि अयान का शव घर के कमरे में ही फंदे पर लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ नगीना अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार को अयान नहटौर स्थित सैलून की दुकान पर भी नहीं गया, जिसमें सैलून पर फोन करके कहा था कि उस्ताद मैं आज नहीं आऊंगा, मुझे आधार कार्ड बनवाने के लिए नगीना जाना है। दोपहर के बाद वह खाना खाने के बाद कमरे में चला गया। देर शाम परिवार के लोगों ने उसका शव लटका देखा।
सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुद ही फंदे पर लटकना सामने आया है। आत्महत्या किए जाने की वजह पता नहीं चल सकी है।