{"_id":"693bbabb6268ad665a0266c7","slug":"niece-murdered-by-slitting-throat-with-knife-in-bijnor-nephew-thrown-from-roof-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: चाकू से गला रेतकर भतीजी की हत्या, भतीजे को छत से फेंका; सामने आया 'कातिल' चाचा का क्रूर चेहरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: चाकू से गला रेतकर भतीजी की हत्या, भतीजे को छत से फेंका; सामने आया 'कातिल' चाचा का क्रूर चेहरा
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:26 PM IST
सार
बिजनौर में एक युवक ने चाकू से गला रेतकर भतीजी की हत्या कर दी। इसके बाद भतीजे को छत से फेंक दिया। भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
आरोपी युवक
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर के मंडावली क्षेत्र के गांव राजपुर नवादा निवासी चाचा हिमांशु ने अपने भाई अरुण की दो वर्षीय पुत्री मानवी की चाकू से गला रेत हत्या कर दी और उसके पांच वर्षीय भाई मयंक को छत से नीचे फेंक दिया। उसकी हालत गंभीर है। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
बृहस्पतिवार शाम करीब 7:30 बजे हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस राजपुर नवादा पहुंची। पुलिस ने बताया कि हिमांशु के पिता जय सिंह लोक निर्माण विभाग में नौकरी करते हैं। हिमांशु की शादी नहीं हुई है।
जय सिंह का वेतन बड़े भाई अरुण के परिवार पर खर्च होता है, जिसका हिमांशु विरोध करता था। बृहस्पतिवार को भी इस पर विवाद हुआ। आरोप है कि कुछ देर बाद हिमांशु अरुण की बेटी मानवी और बेटे मयंक को छत पर ले गया। वहां मानवी की हत्या कर मयंक को छत से फेंककर भाग गया।
पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी हिमांशु फरार है। वह मोबाइल फोन भी नहीं रखता है। उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Trending Videos
बृहस्पतिवार शाम करीब 7:30 बजे हत्या की जानकारी मिलने पर पुलिस राजपुर नवादा पहुंची। पुलिस ने बताया कि हिमांशु के पिता जय सिंह लोक निर्माण विभाग में नौकरी करते हैं। हिमांशु की शादी नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जय सिंह का वेतन बड़े भाई अरुण के परिवार पर खर्च होता है, जिसका हिमांशु विरोध करता था। बृहस्पतिवार को भी इस पर विवाद हुआ। आरोप है कि कुछ देर बाद हिमांशु अरुण की बेटी मानवी और बेटे मयंक को छत पर ले गया। वहां मानवी की हत्या कर मयंक को छत से फेंककर भाग गया।
पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी हिमांशु फरार है। वह मोबाइल फोन भी नहीं रखता है। उसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
अब मयंक के स्वास्थ्य को लेकर बेचैन हैं परिवार वाले
चाचा हिमांशु द्वारा अपनी सगी भतीजी को मौत की नींद सुलाने पर गांव राजपुर नवादा के ग्रामीण सदमे में हैं। हमले में घायल भतीजे की कुशलता को जानने के लिए ग्रामीण बेचैन है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
चाचा हिमांशु द्वारा अपनी सगी भतीजी को मौत की नींद सुलाने पर गांव राजपुर नवादा के ग्रामीण सदमे में हैं। हमले में घायल भतीजे की कुशलता को जानने के लिए ग्रामीण बेचैन है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांव राजपुर नवादा के लोनिवि में कार्यरत जयसिंह के परिवार में इतना बड़ा हादसा हो जाएगा ,ग्रामीणों को यकीन नहीं आ रहा। बड़ा भाई अरुण कुमार बृहस्पतिवार की शाम घर पर नहीं था तभी अचानक छोटे भाई ने बड़े भाई के परिवार पर किसी बात को लेकर कहर बरपा दिया।
दो वर्षीय मासूम मानवी की गला रेत हत्या कर दी और उसके पांच वर्षीय भाई मयंक को छत से नीचे फेंक दिया।घटना का पता चलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे। इससे पहले ही हिमांशु मौके से फरार हो चुका था।
मानवी की घटना स्थल पर मौत के बावजूद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकीं थीं। मां का रो- रो कर बुरा हाल है। लाड़ली मानवी को खोने वाली मां अब पुत्र मयंक की कुशलता के लिए तड़प रही है।
उधर घटना को अंजाम देने वाला नशेड़ी चाचा हिमांशु फरार है।हिमांशु के बड़े भाई ने देर रात पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर सौंपी। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को हिमांशु ने किस कारण से अंजाम दिया इसकी जानकारी की जा रही है।