{"_id":"693bc54f3ae79b604f05270a","slug":"a-candle-set-a-house-on-fire-killing-a-22-month-old-girl-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"22 माह की बच्ची की जलकर मौत: मासूम को घर में सुलाकर शादी में चले गए थे परिजन, मोमबत्ती से मकान में लगी आग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
22 माह की बच्ची की जलकर मौत: मासूम को घर में सुलाकर शादी में चले गए थे परिजन, मोमबत्ती से मकान में लगी आग
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:03 PM IST
सार
रजनीश के दो बेटे करण, अर्जुन और दो साल से कम की बच्ची नायरा थी। रजनीश के अनुसार बुधवार देर रात वह बच्ची को सुलाकर पत्नी रानी और दोनों बेटों के साथ गांव में शादी समारोह में चला गया था। इस दौरान जलती हुई मोमबत्ती गिर गई और सामान ने आग पकड़ ली।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दौराला के बड़कली गांव में दो साल से कम की बच्ची नायरा की बुधवार देर रात मकान में आग लगने से जलकर मौत हो गई। मौत हो गई। बृहस्पतिवार को परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया।
Trending Videos
बड़कली गांव निवासी रजनीश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रजनीश के दो बेटे करण, अर्जुन और दो साल से कम की बच्ची नायरा थी। रजनीश के अनुसार बुधवार देर रात वह बच्ची को सुलाकर पत्नी रानी और दोनों बेटों के साथ गांव में शादी समारोह में चला गया था। इस दौरान जलती हुई मोमबत्ती गिर गई और सामान ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग बढ़ गई और जिस बिस्तर पर बच्ची सो रही थी उसने भी आग पकड़ ली, जिस कारण बच्ची की झुलसकर मौत हो गई। रात में परिजन घर पहुंचे और आग पर काबू पाया, लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्ची की मौत से परिवार में मातम पसर गया। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। जांच कराई जाएगी।