{"_id":"693bc5d7f01cc46cc40d8ab4","slug":"meerut-air-is-second-most-polluted-among-245-cities-in-country-2025-12-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 245 शहरों में मेरठ देश का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, पहले नंबर पर है ये जिला; तीसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 245 शहरों में मेरठ देश का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर, पहले नंबर पर है ये जिला; तीसरे स्थान पर मुजफ्फरनगर
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:06 PM IST
सार
मेरठ की हवा देश के 245 शहरों में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा प्रदूषित है। वायु प्रदूषण में पहले नंबर पर गाजियाबाद है, जबकि मुजफ्फरनगर तीसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
मेरठ में प्रदूषण की फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ का एक्यूआई दो दिन में 224 से बढ़कर 345 पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी सूची में देश के 245 शहरों में प्रदूषण के मामले में मेरठ दूसरे नंबर पर रहा। जबकि, पहले नंबर पर गाजियाबाद और तीसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर रहा है। हवा की सेहत फिर से बिगड़ गई है। दिन भर स्मॉग का असर दिखाई दिया।
दो दिन तक राहत देने के बाद शहर में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दो दिन तक थोड़ी कमी भी दिखाई दी, लेकिन बृहस्पतिवार को फिर से हवा की सेहत खराब हो गई। स्मॉग का असर दिखाई दिया और धूप भी कम रही। शाम होते होते फिर से स्मॉग छा गया।
मेरठ का एक्यूआई 345 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में है। सबसे ज्यादा गाजियाबाद प्रदूषित रहा है। मेरठ में हवा की सेहत खराब हो गई और लाल श्रेणी में पहुंच गई है। देश के छह शहरों की हवा लाल श्रेणी में दर्ज की गई है। मेरठ का स्तर अभी फिलहाल लाल श्रेणी में ही रहने का अनुमान है।
पल्लवपुरम रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित
सबसे ज्यादा बृहस्पतिवार को पल्लवपुरम क्षेत्र प्रदूषित रहा। यहां, का एयर क्वालिटी इंडेक्स 364 दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर 329, बेगमपुल 340, दिल्ली रोड 350 दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा पल्लवपुरम क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है।
Trending Videos
दो दिन तक राहत देने के बाद शहर में प्रदूषण फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दो दिन तक थोड़ी कमी भी दिखाई दी, लेकिन बृहस्पतिवार को फिर से हवा की सेहत खराब हो गई। स्मॉग का असर दिखाई दिया और धूप भी कम रही। शाम होते होते फिर से स्मॉग छा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ का एक्यूआई 345 दर्ज किया गया है, जो खराब श्रेणी में है। सबसे ज्यादा गाजियाबाद प्रदूषित रहा है। मेरठ में हवा की सेहत खराब हो गई और लाल श्रेणी में पहुंच गई है। देश के छह शहरों की हवा लाल श्रेणी में दर्ज की गई है। मेरठ का स्तर अभी फिलहाल लाल श्रेणी में ही रहने का अनुमान है।
पल्लवपुरम रहा सबसे ज्यादा प्रदूषित
सबसे ज्यादा बृहस्पतिवार को पल्लवपुरम क्षेत्र प्रदूषित रहा। यहां, का एयर क्वालिटी इंडेक्स 364 दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर 329, बेगमपुल 340, दिल्ली रोड 350 दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा पल्लवपुरम क्षेत्र प्रदूषण की चपेट में है।
शहर की तुलना में देहात में ज्यादा स्मॉग
बृहस्पतिवार को सुबह के समय शहर से लेकर देहात तक कोहरा दिखाई दिया। शहर की अपेक्षा देहात में ज्यादा कोहरा दिख रहा था। धीरे-धीरे मौसम में बदलाव के साथ तापमान गिरता जा रहा है और रात भी सर्द हो रही है। चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वेधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 24.8 व न्यूनतम 07.7 दर्ज किया गया।
बृहस्पतिवार को सुबह के समय शहर से लेकर देहात तक कोहरा दिखाई दिया। शहर की अपेक्षा देहात में ज्यादा कोहरा दिख रहा था। धीरे-धीरे मौसम में बदलाव के साथ तापमान गिरता जा रहा है और रात भी सर्द हो रही है। चौधरी चरण सिंह विवि की मौसम वेधशाला पर दिन का अधिकतम तापमान 24.8 व न्यूनतम 07.7 दर्ज किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी एक सप्ताह में ठंड में और भी इजाफा होगा। दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास आने की संभावना है, जबकि रात का तापमान भी 6 डिग्री के आसपास रहेगा। इस कारण मौसम सर्द होगा। इसके अलावा प्रदूषण का लेवल भी पिछले दो दिन की अपेक्षा में बढ़ा है। धीरे-धीरे प्रदूषण भी बढ़ने के साथ मौसम में बदलाव आ रहा है।