{"_id":"68200430d2f938903805cbb7","slug":"leopard-attacked-two-young-men-and-a-dog-in-a-farm-house-in-bijnor-2025-05-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Leopard Attack: बिजनौर में गुलदार ने फार्म हाउस में दो युवकों और कुत्ते पर किया हमला, पकड़ने के प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Leopard Attack: बिजनौर में गुलदार ने फार्म हाउस में दो युवकों और कुत्ते पर किया हमला, पकड़ने के प्रयास
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: शाहरुख खान
Updated Sun, 11 May 2025 07:46 AM IST
विज्ञापन

leopard attack
- फोटो : वीडियो ग्रैब

बिजनौर के मंडावर इलाके के एक गांव में गुलदार आम के बाग ने बने फार्म हाउस में घुस गया। गुलदार ने यहां दो युवकों और एक कुत्ते पर हमला कर दिया। इसके बाद गुलदार बाथरूम में घुस गया।
इस दौरान युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम के गेट की कुंडी बंद कर दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाथरूम के बाहर जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
गांव इनामपुरा निवासी इकबाल अहमद के आम के बाग में फार्म हाउस बना है। फार्म हाउस में उसके पशु भी रहते हैं। शनिवार की शाम गुलदार फार्म हाउस में घुस गया। फार्म हाउस में मौजूद दिलशाद पुत्र इकबाल, अब्दुल्ला पुत्र सरवर पर हमला कर दिया।
दोनो युवकों ने बामुश्किल गुलदार के हमले से खुद को बचाया। बाद में गुलदार पालतू कुत्ते पर हमला कर फार्म हाउस में बने बाथरूम में घुस गया। मौजूद दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम के गेट की कुंडी लगा दी।
विज्ञापन
Trending Videos
इस दौरान युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम के गेट की कुंडी बंद कर दी। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाथरूम के बाहर जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव इनामपुरा निवासी इकबाल अहमद के आम के बाग में फार्म हाउस बना है। फार्म हाउस में उसके पशु भी रहते हैं। शनिवार की शाम गुलदार फार्म हाउस में घुस गया। फार्म हाउस में मौजूद दिलशाद पुत्र इकबाल, अब्दुल्ला पुत्र सरवर पर हमला कर दिया।
दोनो युवकों ने बामुश्किल गुलदार के हमले से खुद को बचाया। बाद में गुलदार पालतू कुत्ते पर हमला कर फार्म हाउस में बने बाथरूम में घुस गया। मौजूद दोनों युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बाथरूम के गेट की कुंडी लगा दी।
गुलदार को टॉयलेट में बंद करने की सूचना पर गुलदार को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भीड़ को हटाते हुए बाथरूम के गेट पर जाल लगाकर गुलदार को पकड़ने का प्रयास कर रही है।