{"_id":"694050583298fa60150a1e4a","slug":"migratory-birds-are-currently-touring-the-mountains-bijnor-news-c-27-1-smrt1004-167524-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: दिन में 20 डिग्री से ऊपर तापमान, पहाड़ों की सैर कर रहे प्रवासी पक्षी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: दिन में 20 डिग्री से ऊपर तापमान, पहाड़ों की सैर कर रहे प्रवासी पक्षी
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:34 AM IST
विज्ञापन
बिजनौर के पीली डैम पर पहुंचे प्रवासी पक्षी
विज्ञापन
बिजनौर। इस बार गर्मी देर तक रही और अभी भी दिन का तापमान 20 डिग्री से ऊपर ही चल रहा है। ऐसे में जिले में सभी वेटलैंड पर प्रवासी पक्षियों की संख्या कम नजर आ रही है। पक्षी विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अभी पहाड़ी इलाकों में प्रवासी पक्षी रुके हैं और दिन में सर्दी बढ़ने के साथ ही जिले में इनकी संख्या बढ़ेगी।
हर साल अक्तूबर माह के अंत तक काफी संख्या में पक्षी दिखने लगते थे, वहीं इस साल यह संख्या बहुत कम नजर आ रही है। अब दिसंबर शुरू हो चुका है, फिर भी प्रवासी पक्षियों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले कम नजर आ रही है। वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह कहते हैं कि देहरादून के आसन बैराज, पहाड़ी इलाकों में मौजूद वेटलैंड पर प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में डेरा डाले हुए हैं। जैसे ही मैदानी इलाकों में दिन के समय सर्दी बढ़ेगी तो इनकी संख्या भी बढ़ जाएगी। फिलहाल बिजनौर बैराज, पीलीडैम, हरेवली वेटलैंड पर ब्लैकनेक्ड स्टोर्क, पेंटेड स्टोर्क, ग्रे बिलिड कूकू, हनी बजर्ड, ग्रे हॉनबिल, जकाना, ओपनबिल स्टोर्क, कॉटन पिजम, हेरोन समेत कई प्रजातियों के पक्षी दिखाई दे रहे हैं। यह पक्षी मुख्य रूप से ये पक्षी मंगोलिया, साइबेरिया, नार्वे सहित पूरे यूरोपियन देशों से यहां आते हैं।
यह हैं जिले में प्रवासी पक्षियों के प्रमुख ठिकाने
गंगा बैराज : गंगा बैराज की बहुत लंबी धारा है। यहां पर दिन में हर वक्त प्रवासी पक्षी रहते हैं। यहां इंडियन स्कीमर पक्षी हर समय उड़ान भरता हुआ देखा जा सकता है। दिसंबर माह में 200 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी यहां पर गंगा की लंबी धारा में देखे जा सकते हैं।
पीलीडैम : पीलीडैम अमानगढ़ के पास ही है। यहां पर प्रवासी पक्षियों के लिए मिट्टी के छोटे पहाड़ बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पीली डैम में प्रवासी पक्षी आराम से दिखते हैं।
कालागढ़ : कालागढ़ में रामगंगा नदी के किनारे भी बहुत प्रवासी पक्षी रहते हैं। गर्मियों में यहां सैलानियों को मोटर बोट से घुमाने की व्यवस्था भी रहती है। कालागढ़ में बाकी वन्यजीव भी बड़ी तादाद में रहते हैं। वन क्षेत्र की वजह से यहां घूमते हुए बाकी प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ पक्षियों के सुंदर नजारे भी आराम से दिख जाते हैं।
Trending Videos
हर साल अक्तूबर माह के अंत तक काफी संख्या में पक्षी दिखने लगते थे, वहीं इस साल यह संख्या बहुत कम नजर आ रही है। अब दिसंबर शुरू हो चुका है, फिर भी प्रवासी पक्षियों की संख्या पिछले सालों के मुकाबले कम नजर आ रही है। वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह कहते हैं कि देहरादून के आसन बैराज, पहाड़ी इलाकों में मौजूद वेटलैंड पर प्रवासी पक्षी बड़ी संख्या में डेरा डाले हुए हैं। जैसे ही मैदानी इलाकों में दिन के समय सर्दी बढ़ेगी तो इनकी संख्या भी बढ़ जाएगी। फिलहाल बिजनौर बैराज, पीलीडैम, हरेवली वेटलैंड पर ब्लैकनेक्ड स्टोर्क, पेंटेड स्टोर्क, ग्रे बिलिड कूकू, हनी बजर्ड, ग्रे हॉनबिल, जकाना, ओपनबिल स्टोर्क, कॉटन पिजम, हेरोन समेत कई प्रजातियों के पक्षी दिखाई दे रहे हैं। यह पक्षी मुख्य रूप से ये पक्षी मंगोलिया, साइबेरिया, नार्वे सहित पूरे यूरोपियन देशों से यहां आते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह हैं जिले में प्रवासी पक्षियों के प्रमुख ठिकाने
गंगा बैराज : गंगा बैराज की बहुत लंबी धारा है। यहां पर दिन में हर वक्त प्रवासी पक्षी रहते हैं। यहां इंडियन स्कीमर पक्षी हर समय उड़ान भरता हुआ देखा जा सकता है। दिसंबर माह में 200 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी यहां पर गंगा की लंबी धारा में देखे जा सकते हैं।
पीलीडैम : पीलीडैम अमानगढ़ के पास ही है। यहां पर प्रवासी पक्षियों के लिए मिट्टी के छोटे पहाड़ बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। पीली डैम में प्रवासी पक्षी आराम से दिखते हैं।
कालागढ़ : कालागढ़ में रामगंगा नदी के किनारे भी बहुत प्रवासी पक्षी रहते हैं। गर्मियों में यहां सैलानियों को मोटर बोट से घुमाने की व्यवस्था भी रहती है। कालागढ़ में बाकी वन्यजीव भी बड़ी तादाद में रहते हैं। वन क्षेत्र की वजह से यहां घूमते हुए बाकी प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ पक्षियों के सुंदर नजारे भी आराम से दिख जाते हैं।

बिजनौर के पीली डैम पर पहुंचे प्रवासी पक्षी
