{"_id":"6970e763c9d754b0ed0b7716","slug":"murder-of-live-in-partner-hariom-was-threatening-suicide-by-hanging-on-the-insistence-of-marriage-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"लिव इन पार्टनर की हत्या: शादी की जिद पर फंदा डालकर हरिओम दे रहा था सुसाइड की धमकी, शीतल ने मार दी पैरों पर लात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लिव इन पार्टनर की हत्या: शादी की जिद पर फंदा डालकर हरिओम दे रहा था सुसाइड की धमकी, शीतल ने मार दी पैरों पर लात
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 21 Jan 2026 08:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Bijnor News: फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर हरिओम की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। शादी से इनकार करने पर सामुदयिक स्वास्थ्य अधिकारी शीतल ने ही उसकी हत्या की थी। शीतल और हरिओम डेढ़ साल से लिव इन में रह रहे थे।
हरिओम की फाइल फोटो और गिरफ्तार शीतल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Trending Videos
Murder in Bijnor: चांदपुर स्थित फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर की हत्या में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीएचओ पिछले डेढ़ साल से हरिओम के संग लिव इन में रह रही थी। शादी से इनकार करने पर आए दिए होने वाले झगड़े के चलते उसने प्रेमी की हत्या कर डाली।
चांदपुर सीओ देशदीपक ने बताया कि हरिओम की हत्या में आरोपी शीतल निवासी अंबेडकर नगर थाना कोतवाली देहात हापुड़ को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया है। बताया कि शीतल नूरपुर के एक अस्पताल में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात है। वह डेढ़ साल से फाइनेंस कंपनी में फील्ड ऑफिसर हरिओम सिंह पुत्र भोला निवासी गांव नकटुआ रायबरेली के संग चांदपुर में रहती थी। चांदपुर में किराए का कमरा लेकर दोनों एक ही कमरे में लिव में रह रहे थे। पूछताछ में आरोपी शीतल ने बताया कि उसे गर्भ ठहरा तो हरिओम ने उसका गर्भपात करा दिया। शादी के लिए भी राजी नहीं था और इनकार करने लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आत्महत्या की धमकी दे रहा था हरिओम, लात मारकर फंदे पर लटकाया
पुलिस सूत्रों के अनुसार आए दिए के झगड़े से नाराज होकर शीतल अपने घर चली गई थी। तीन दिन के बाद 18 जनवरी को वह चांदपुर लौटी। दोनों ने पहले वाइन पी, इसके बाद दोनों में फिर से झगड़ा हुआ। जिस पर हरिओम बेड पर खड़ा हो गया और पंखे में केबल बांधकर गले में फंदा डाल लिया। फंदा डालकर बार-बार बोलने लगा कि मैं मर रहा हूं। इस पर गुस्से में आकर शीतल बोली कि मैं ही मार देती है, शीतल ने हरिओम के पैरों पर लात मार दी, जिससे वह फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आए दिए के झगड़े से नाराज होकर शीतल अपने घर चली गई थी। तीन दिन के बाद 18 जनवरी को वह चांदपुर लौटी। दोनों ने पहले वाइन पी, इसके बाद दोनों में फिर से झगड़ा हुआ। जिस पर हरिओम बेड पर खड़ा हो गया और पंखे में केबल बांधकर गले में फंदा डाल लिया। फंदा डालकर बार-बार बोलने लगा कि मैं मर रहा हूं। इस पर गुस्से में आकर शीतल बोली कि मैं ही मार देती है, शीतल ने हरिओम के पैरों पर लात मार दी, जिससे वह फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गई।
आत्महत्या का रूप देने का किया प्रयास
शीतल मोहल्ले वालों के साथ खुद ही शव लेकर अस्पताल पहुंची थी और आत्महत्या करने की कहानी गढ़ दी थी। इतना ही नहीं फंदे पर लटकाने के बाद वह घर से बाहर निकल गई थी, करीब 20 मिनट बाहर रही। इस बाहर जाने को लेकर उसने पुलिस से कहा था कि वह बाजार गई थी, तभी हरिओम ने आत्महत्या कर ली।
शीतल मोहल्ले वालों के साथ खुद ही शव लेकर अस्पताल पहुंची थी और आत्महत्या करने की कहानी गढ़ दी थी। इतना ही नहीं फंदे पर लटकाने के बाद वह घर से बाहर निकल गई थी, करीब 20 मिनट बाहर रही। इस बाहर जाने को लेकर उसने पुलिस से कहा था कि वह बाजार गई थी, तभी हरिओम ने आत्महत्या कर ली।
दो बार कराना पड़ा पोस्टमार्टम
शुरुआत में पुलिस भी शीतल की कहानी में उलझ चुकी थी और आत्महत्या मानने लगी थी, मगर पोस्टमार्टम हुआ तो उसमे फांसी पर लटकना और गला घोंट देना दोनों ही बातें सामने आईं। बाद में पुलिस को पैनल से पोस्टमार्टम कराना पड़ा, तब कहीं जाकर मौत की वजह साफ हो सकी।
ये भी देखें...
Bijnor: धामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में मिला जज की बेटी के मंगेतर का शव, राजस्थान से आए थे जमीन खरीदने
शुरुआत में पुलिस भी शीतल की कहानी में उलझ चुकी थी और आत्महत्या मानने लगी थी, मगर पोस्टमार्टम हुआ तो उसमे फांसी पर लटकना और गला घोंट देना दोनों ही बातें सामने आईं। बाद में पुलिस को पैनल से पोस्टमार्टम कराना पड़ा, तब कहीं जाकर मौत की वजह साफ हो सकी।
ये भी देखें...
Bijnor: धामपुर चीनी मिल के गेस्ट हाउस में मिला जज की बेटी के मंगेतर का शव, राजस्थान से आए थे जमीन खरीदने
