{"_id":"69405a2d54e3c1ed4c0cc919","slug":"panchayat-secretaries-handed-over-their-dongles-to-the-ado-bijnor-news-c-27-1-bij1007-167476-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: पंचायत सचिवों ने एडीओ को सौंपे अपने डोंगल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: पंचायत सचिवों ने एडीओ को सौंपे अपने डोंगल
संवाद न्यूज एजेंसी, बिजनौर
Updated Tue, 16 Dec 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
अफजलगढ़ ब्लाॅक कार्यालय पर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपते पंचायत सचिव। स्रोत संग
विज्ञापन
अफजलगढ़/नहटौर। तीन दिसंबर से ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध तथा विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन कर रहे पंचायत सचिवों ने सोमवार को अपने डोंगल (भुगतान के लिए प्रयोग होने वाली डिवाइस) सहायक विकास अधिकारी को सौंप दिए। इसे ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों के भुगतान रुक जाएंगे। ब्लाॅक क्षेत्र के पंचायत सचिवों ने पहले काली पट्टी बांधकर कार्य किया। आधा दिन का कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। 10 दिसंबर से साइकिलों से क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद 15 दिसंबर तक मांगे पूरी न होने पर प्रांतीय संगठन के आह्वान पर सहायक विकास अधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया तथा अपने डोंगल सौंप दिए। कुलदीप कुमार, आशीष कुमार, नरेश कुमार ,इरफान अली मंसूरी, राजीव कुमार, नौबहार सिंह, शरद कुमार, वीर सिंह, सहदेव सारथी, नवीन कुमार, प्रिंस कुमार आदि रहे।
उधर, नहटौर में पंचायत सचिवों ने एडीओ (पंचायत) मनोज को अपने डोंगल सौंपे। ब्लॉक अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों पर अतिरिक्त कार्यों का अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों के मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दीप अमर राही, केशव कुमार, अंकित कुमार, विशेष कुमार, योगेश कुमार, पंकज सैनी, अंतरिक्ष कुमार, मोहन सिंह, काकेंद्र सिंह आदि रहे।
कोतवाली देहात में पंचायत सचिवों ने अपने डोंगल एडीओ पंकज कुमार के पास जमा कर दिए। इस मौके पर निर्दोष कुमार, परवेज, सलवेदर राठी, नितिन कुमार, सतीश कुमार विनीत कुमार, बालेश कुमार, मिथुन, डॉ. राजीव, राजवीर सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
धामपुर। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जारी आंदोलन के दौरान पंचायत सचिवों ने सोमवार को एडीओ पंचायत अनिल कुमार चौहान को डोंगल सौंप दिए।
Trending Videos
उधर, नहटौर में पंचायत सचिवों ने एडीओ (पंचायत) मनोज को अपने डोंगल सौंपे। ब्लॉक अध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों पर अतिरिक्त कार्यों का अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों के मूल कार्य प्रभावित हो रहे हैं। दीप अमर राही, केशव कुमार, अंकित कुमार, विशेष कुमार, योगेश कुमार, पंकज सैनी, अंतरिक्ष कुमार, मोहन सिंह, काकेंद्र सिंह आदि रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली देहात में पंचायत सचिवों ने अपने डोंगल एडीओ पंकज कुमार के पास जमा कर दिए। इस मौके पर निर्दोष कुमार, परवेज, सलवेदर राठी, नितिन कुमार, सतीश कुमार विनीत कुमार, बालेश कुमार, मिथुन, डॉ. राजीव, राजवीर सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
धामपुर। प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जारी आंदोलन के दौरान पंचायत सचिवों ने सोमवार को एडीओ पंचायत अनिल कुमार चौहान को डोंगल सौंप दिए।

अफजलगढ़ ब्लाॅक कार्यालय पर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपते पंचायत सचिव। स्रोत संग
