{"_id":"696006ef44a2a4bab40c79af","slug":"women-are-handling-the-responsibility-of-operator-post-in-roadways-buses-bijnor-news-c-27-1-bij1027-169445-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: महिलाएं संभाल रहीं रोडवेज बसों में परिचालक पद की जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: महिलाएं संभाल रहीं रोडवेज बसों में परिचालक पद की जिम्मेदारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजनौर। महिलाएं घर के चूल्हा चौका तक सीमित नहीं रही हैं। कभी रोडवेज बस में महिलाओं के लिए परिचालक की नौकरी कठिन मानी जाती थी। मगर, अब महिलाएं रोडवेज बसों में भी परिचालक पद की जिम्मेदारी संभाल रही हैं।
बिजनौर डिपो में करीब 20 महिलाएं परिचालक पद पर कार्यरत हैं। इनमें से 13 महिला परिचालकों की हाल ही में तैनाती हुई है। डिपो में करीब 40 परिचालकों की कमी चल रही है। ऐसे में महिला परिचालकों की तैनाती कर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। महिला परिचालकों की दिन में ही ड्यूटी लगाई जा रही है।
महिला परिचालक सुबह के समय रूट के लिए बसों में रूट पर जातीं हैं और शाम होने तक डिपो पहुंचकर ड्यूटी समाप्त कर रही हैं। इससे संचालन व्यवस्था में काफी सुधार है। महिला परिचालकों की तैनाती होने से रोडवेज बसें नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में 13 महिला परिचालकों की तैनाती की गई है। नियमित रूप से सभी महिला परिचालकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
Trending Videos
बिजनौर डिपो में करीब 20 महिलाएं परिचालक पद पर कार्यरत हैं। इनमें से 13 महिला परिचालकों की हाल ही में तैनाती हुई है। डिपो में करीब 40 परिचालकों की कमी चल रही है। ऐसे में महिला परिचालकों की तैनाती कर सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। महिला परिचालकों की दिन में ही ड्यूटी लगाई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला परिचालक सुबह के समय रूट के लिए बसों में रूट पर जातीं हैं और शाम होने तक डिपो पहुंचकर ड्यूटी समाप्त कर रही हैं। इससे संचालन व्यवस्था में काफी सुधार है। महिला परिचालकों की तैनाती होने से रोडवेज बसें नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि अभी हाल ही में 13 महिला परिचालकों की तैनाती की गई है। नियमित रूप से सभी महिला परिचालकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।