{"_id":"6941baafbf6e368ed908fab9","slug":"75-lakh-rupees-are-being-spent-on-building-modern-workshops-in-dataganj-and-dahgawan-badaun-news-c-123-1-sbly1001-152901-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: 7.5 लाख से दातागंज और दहगवां में बन रही आधुनिक कार्यशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: 7.5 लाख से दातागंज और दहगवां में बन रही आधुनिक कार्यशाला
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। जिले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) दातागंज और दहगवां में आधुनिक कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। इन चारों संस्थानों में बनने वाली सुविधाओं पर करीब साढ़े सात लाख रुपये की लागत आएगी।
उप्र प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की ओर से दोनों जगहों पर काम कराया जा रहा है। शासन स्तर से इस परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था को धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिससे निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्ष बनने से आईटीआई में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं को बेहतर वातावरण और उन्नत संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
नई कार्यशालाओं में आधुनिक मशीनें, उपकरण और प्रशिक्षण से संबंधित सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिससे छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान हासिल करने में आसानी होगी। इससे न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि प्रशिक्षुओं की रोजगार क्षमता भी बढ़ेगी। तकनीकी शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण मिलने से छात्र उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप तैयार हो सकेंगे। आईटीआई प् ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद छात्रों को विभिन्न ट्रेडों में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और संस्थानों की शैक्षणिक छवि भी मजबूत होगी।
चार आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला बनाने का काम चल रहा है। इसका काम पूरा होने बाद में युवाओं को काफी फायदा होगा। -एसके वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य, आईटीआई
Trending Videos
उप्र प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) की ओर से दोनों जगहों पर काम कराया जा रहा है। शासन स्तर से इस परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था को धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जिससे निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आधुनिक कार्यशाला और प्रशिक्षण कक्ष बनने से आईटीआई में अध्ययनरत प्रशिक्षुओं को बेहतर वातावरण और उन्नत संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई कार्यशालाओं में आधुनिक मशीनें, उपकरण और प्रशिक्षण से संबंधित सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिससे छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान हासिल करने में आसानी होगी। इससे न केवल प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि प्रशिक्षुओं की रोजगार क्षमता भी बढ़ेगी। तकनीकी शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि आधुनिक सुविधाओं के साथ प्रशिक्षण मिलने से छात्र उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप तैयार हो सकेंगे। आईटीआई प् ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद छात्रों को विभिन्न ट्रेडों में बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और संस्थानों की शैक्षणिक छवि भी मजबूत होगी।
चार आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला बनाने का काम चल रहा है। इसका काम पूरा होने बाद में युवाओं को काफी फायदा होगा। -एसके वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य, आईटीआई
