सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   A rabid dog bit 18 people, causing panic.

Budaun News: पागल कुत्ते ने 18 लोगों को काटा, दहशत

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:32 AM IST
विज्ञापन
A rabid dog bit 18 people, causing panic.
रेस्क्यू के बाद जंगल की ओर जाती नीलगाय। स्रोत -ग्रामीण
विज्ञापन
कादरचौक। कादरचौक कस्बा और लभारी क्षेत्र में मंगलवार को एक पागल कुत्ते ने अचानक आतंक मचा दिया। कुत्ते ने अलग-अलग स्थानों पर हमला करते हुए बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों समेत कुल 18 लोगों को काट लिया, जिनमें कई को गहरे जख्म आए हैं। एक के बाद एक हो रहे हमलों से इलाके में अफरातफरी मच गई।
Trending Videos

घटना की सूचना मिलते ही घायलों को परिजन और स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक लेकर पहुंचे, जहां एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने और घावों की पट्टी कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सीएचसी पर कुल 31 लोग कुत्ता व बंदर काटने के इंजेक्शन लगवाने पहुंचे, जिनमें से 18 लोग कादरचौक व लभारी में पागल कुत्ते के हमले के शिकार थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीएचसी में तैनात स्टाफ नर्स पल्लवी शुक्ला को भी पागल कुत्ते ने काट लिया, जिन्हें तत्काल उपचार दिया गया। घायलों में उमा देवी, अनेक सिंह, अंकित, अमन, मोहत सिंह, व्रजवासी, पहलवान, राकेश, विमल, अनाया, कमलेश, राजकुमार आदि शामिल हैं। सभी को डॉक्टरों ने एंटीरैबीज वैक्सीन लगाई गई तथा घावों की ड्रेसिंग की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काफी देर बाद लोगों ने मिलकर पागल कुत्ते को काबू में किया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कुत्तों पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सीएचसी के चीफ फार्मासिस्ट ने बताया कि पागल कुत्ते के हमले में घायल सभी लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया है। बताया कि पागल कुत्ते के अलावा बंदर और अन्य कुत्तों के काटने के 10 से 15 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं।








कुत्तों से बचते हुए तालाब में गिरी नीलगाय, वन विभाग ने बचाया



कुंवरगांव। गांव बनेई के बाहर कुत्तों के झुंड से बचने के प्रयास में एक नीलगाय तालाब में जा गिरी। तालाब में उतरने के बाद नीलगाय घंटों तक बाहर नहीं निकल सकी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल उसे बाहर निकाला। टीम में वन दरोगा आदित्य गंगवार, वन रक्षक मथुरा सिंह शामिल रहे। रेस्क्यू के बाद नीलगाय कुछ देर तक मौके पर खड़ी रही, फिर जंगल की ओर दौड़ गई। संवाद


टहलने निकले व्यक्ति को सांड़ ने पटका, एक महिला घायल
उझानी। रेलवे फाटक पार इलाके में टहलते समय एक व्यक्ति पर सांड़ ने हमला कर उन्हें पटक दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार रात करीब नौ बजे की है।



फाटक पार नई बस्ती निवासी ओमेंद्र (55) खाना खाने के बाद टहलने के लिए गली से होकर मुख्य मार्ग की तरफ बढ़ गए। अंधेरा होने की वजह से उन्हें सांड़ नजर नहीं आया। अचानक ही सांड़ ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान होकर ओमेंद्र सड़क पर गिर पड़े।



राहगीर दो युवकों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाकर सांड़ को भगाया। परिवार के लोग भी मौके पर आ गए। वह ओमेंद्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई गई है। बताते हैं कि सांड़ पहले भी दो लोगों पर हमला कर चुका है।
उसहैत। बुधवार को एक सांड़ ने बक्सेना निवासी रामश्री को सींगों से घायल कर दिया। रामश्री उसहैत में दवा लेने आईं थीं। संवाद



गोवंशों की समस्या को लेकर डीएम से मिले लोग



बदायूं। मोहल्ला कबूलपुरा और मुगल गार्डन निवासी लोग बुधवार को डीएम से मिले। लोगों ने उन्हें गोवंशों की समस्या से अवगत कराया। प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गोवंशों को पकड़वाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में महिपाल, नीरज कुमार, बेचेलाल, मोहम्मद अफसर, नावेद, एहसान, सुल्तान, राजकुमार आदि शामिल रहे। लोगों की मांग है कि छुट्टा गोवंशों को पकड़कर गोशाला भिजवाया जाए, ताकि किसानों और आम लोगों को राहत मिल सके। संवाद


टीकाकरण के दौरान आशा वर्कर पर कुत्ते का हमला, घायल



वजीरगंज। गांव कल्लिया काजमपुर में टीकाकरण कार्य के दौरान एक आशा वर्कर पर बुधवार को कुत्ते ने हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गईं।



आशा वर्कर सावित्री देवी टीकाकरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए बुलाने जा रहीं थीं। इसी दौरान अचानक पीछे से एक कुत्ते ने उन पर हमला कर पैर में काट लिया। सावित्री देवी गिर गईं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें कुत्ते से बचाया और तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी वजीरगंज पहुंचाया। वहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया तथा एहतियातन एंटी रैबीज का टीका लगाया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में लावारिस कुत्तों को लेकर चिंता देखी गई। संवाद

रेस्क्यू के बाद जंगल की ओर जाती नीलगाय। स्रोत -ग्रामीण

रेस्क्यू के बाद जंगल की ओर जाती नीलगाय। स्रोत -ग्रामीण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed