{"_id":"6967f6de2f72924a13040568","slug":"nhai-has-approved-rs-106-crore-for-preparing-the-detailed-project-report-dpr-of-the-ring-road-badaun-news-c-123-1-bdn1036-154955-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: रिंग रोड की डीपीआर बनाने के लिए एनएचएआई ने दी 1.06 करोड़ की मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: रिंग रोड की डीपीआर बनाने के लिए एनएचएआई ने दी 1.06 करोड़ की मंजूरी
विज्ञापन
बदायूं शहर में लगा जाम। संवाद
- फोटो : बैडमिंटन स्पर्धा में मान्या ने झटका स्वर्ण पदक
विज्ञापन
बदायूं। शहर के लिए बड़ी सौगात के रूप में रिंग रोड परियोजना की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने शहर के प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के लिए 1 करोड़ 6 लाख 15 हजार 365 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने इस स्वीकृति के बारे में बुधवार को जानकारी दी है। इससे परियोजना को औपचारिक शुरुआत मिल गई है।
यह स्वीकृति एनएचएआई की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) द्वारा 13 जनवरी को जारी पत्र के माध्यम से दी गई है। इसके तहत एक कंपनी को डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। यह कार्य इटावा–फर्रुखाबाद–बरेली खंड से संबंधित मौजूदा परामर्श सेवाओं के दायरे में परिवर्तन (चेंज ऑफ स्कोप) के अंतर्गत कराया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
नए औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को मिलेगी गति
डीपीआर तैयार होने के बाद रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ होगा, जिससे शहर के अंदर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा। जाम, दुर्घटनाओं और प्रदूषण से राहत मिलेगी। उझानी रोड, बरेली रोड, मथुरा, शाहजहांपुर और मुरादाबाद रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु होने की उम्मीद है। परियोजना से बदायूं के बाहरी क्षेत्रों में नए औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को भी गति मिलेगी।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर की स्वीकृति से जारी हुआ पत्र
एनएचएआई के परियोजना निदेशक की स्वीकृति के बाद यह आदेश प्रबंधक (तकनीकी) सुजोत गुप्ता द्वारा जारी किया गया है। इसकी प्रतिलिपि एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं मुख्यालय नई दिल्ली को भी भेजी गई है।
शहर के विकास के लिए रिंग रोड आवश्यक : बीएल वर्मा
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि शहर के समग्र विकास के लिए रिंग रोड अत्यंत आवश्यक है। एनएचएआई द्वारा डीपीआर के लिए वित्तीय मंजूरी मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी। व्यापार, उद्योग तथा निवेश को नया आयाम मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
दिल्ली तक ट्रेन जल्द शुरू होने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिले में इस समय तमाम विकास कार्य हो रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे जल्द शुरू होने वाला है। इसके साथ ही दिल्ली व लखनऊ के लिए जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही रेलवे ओवरब्रिज भी बनने है जिससे लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं मिल सकेंगी।
Trending Videos
यह स्वीकृति एनएचएआई की परियोजना कार्यान्वयन इकाई (पीआईयू) द्वारा 13 जनवरी को जारी पत्र के माध्यम से दी गई है। इसके तहत एक कंपनी को डीपीआर तैयार करने का कार्य सौंपा गया है। यह कार्य इटावा–फर्रुखाबाद–बरेली खंड से संबंधित मौजूदा परामर्श सेवाओं के दायरे में परिवर्तन (चेंज ऑफ स्कोप) के अंतर्गत कराया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को मिलेगी गति
डीपीआर तैयार होने के बाद रिंग रोड के निर्माण का रास्ता साफ होगा, जिससे शहर के अंदर से गुजरने वाले भारी वाहनों का दबाव कम होगा। जाम, दुर्घटनाओं और प्रदूषण से राहत मिलेगी। उझानी रोड, बरेली रोड, मथुरा, शाहजहांपुर और मुरादाबाद रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात सुचारु होने की उम्मीद है। परियोजना से बदायूं के बाहरी क्षेत्रों में नए औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को भी गति मिलेगी।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर की स्वीकृति से जारी हुआ पत्र
एनएचएआई के परियोजना निदेशक की स्वीकृति के बाद यह आदेश प्रबंधक (तकनीकी) सुजोत गुप्ता द्वारा जारी किया गया है। इसकी प्रतिलिपि एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ एवं मुख्यालय नई दिल्ली को भी भेजी गई है।
शहर के विकास के लिए रिंग रोड आवश्यक : बीएल वर्मा
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि शहर के समग्र विकास के लिए रिंग रोड अत्यंत आवश्यक है। एनएचएआई द्वारा डीपीआर के लिए वित्तीय मंजूरी मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। इससे शहर में जाम की समस्या से राहत मिलेगी। व्यापार, उद्योग तथा निवेश को नया आयाम मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जिले के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
दिल्ली तक ट्रेन जल्द शुरू होने की उम्मीद
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिले में इस समय तमाम विकास कार्य हो रहे हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे जल्द शुरू होने वाला है। इसके साथ ही दिल्ली व लखनऊ के लिए जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ ही रेलवे ओवरब्रिज भी बनने है जिससे लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधाएं मिल सकेंगी।

बदायूं शहर में लगा जाम। संवाद- फोटो : बैडमिंटन स्पर्धा में मान्या ने झटका स्वर्ण पदक
