{"_id":"67dc35f8d3d4cb96a4046778","slug":"big-action-by-electricity-corporation-in-badaun-246-electricity-connections-cut-2025-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बदायूं में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, 246 बिजली कनेक्शन काटे, 43 लाख रुपये की वसूली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बदायूं में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई, 246 बिजली कनेक्शन काटे, 43 लाख रुपये की वसूली
अमर उजाला नेटवर्क, बदायूं
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 20 Mar 2025 09:06 PM IST
विज्ञापन
सार
स्थानीय वितरण खंड के अधिशासी अभियंता डीके गुप्ता और एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय के नेतृत्व में बकाया वसूली टीम ने अहीरटोला मोहल्ले में अभियान सुबह में शुरू किया। बकाएदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई के दौरान 55 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।

बदायूं में विद्युत निगम की बड़ी कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं जिले में विद्युत निगम की टीमों ने गुरुवार को बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाया। उझानी में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए अहीरटोला मोहल्ले में अभियान चला। इस दौरान 55 कनेक्शन काटे गए। करीब छह लाख रुपये बकाया वसूल किए गए।
विज्ञापन

Trending Videos
स्थानीय वितरण खंड के अधिशासी अभियंता डीके गुप्ता और एसडीओ प्रशांत वार्ष्णेय के नेतृत्व में बकाया वसूली टीम ने अहीरटोला मोहल्ले में अभियान सुबह में शुरू किया। बकाएदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई के दौरान 55 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इन उपभोक्ताओं पर 20 हजार रुपये से अधिक का बकाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा बकाएदारों से करीब छह लाख रुपये की वसूली की गई है। बकाएदारों में कई लोगों ने बिलों में खामियों की शिकायत भी अफसरों से की। उपभोक्ता चंदपाल ने बताया कि बिल ठीक कराने के लिए वह दो- तीन बार उपकेंद्र पर गए, लेकिन उनका बिल अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इस पर अधिशासी अभियंता ने उन्हें बिल ठीक कराने का भरोसा दिलाया है। इससे पहले दो- तीन उपभोक्ताओं की बिजली कर्मियों से नोकझोंक भी हो गई।
191 बकाएदारों के कनेक्शन काटे, 37 लाख की वसूली
उघैती में विद्युत उपखंड अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को चेकिंग अभियान के लिए छह टीमें गठित की गईं। इसमें अवर अभियंता उघैती अशोक कुमार एवं कर्मचारी अनुराग मिसरा, मनोज भारद्वाज, भोलानाथ, इंतजार हुसैन, संजीव वार्ष्णेय ने अलग-अलग मोहल्लों में जाकर कनेक्शनों की जांच की। कनेक्शनों का लोड भी देखा।