{"_id":"6822dec794c556fc110a4bd1","slug":"bike-rider-dies-after-being-hit-by-high-speed-pickup-in-budaun-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी-बेटा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी-बेटा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 13 May 2025 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार
कादरचौक थाना क्षेत्र में गांव कुढाशाहपुर मोड़ पर मंगलवार को सुबह हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसकी पत्नी और बेटा घायल हो गए।

अस्पताल में भर्ती घायल मां-बेटे
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र में बाइक सवार दंपती को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटा घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
उसहैत थाना क्षेत्र के गांव माधुरी नगला निवासी रामकिशोर (36 वर्ष) अपनी पत्नी पुष्पा व छह वर्षीय पुत्र नंदराम के साथ उझानी के गांव रसूलपुर अपनी ससुराल में शादी समारोह में गए थे। वहां से मंगलवार सुबह 10 बजे बाइक से घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: दंपती में अनबन...पति के दोस्तों ने समझौते के बहाने बुलाया, होटल में दरिंदगी कर बनाया वीडियो; दर्दनाक कहानी
उनकी बाइक कादरचौक थाना क्षेत्र के कुढाशाहपुर मोड़ के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे रामकिशोर की मौत हो गई। उनकी पत्नी पुष्पा और बेटा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पर उपचार कराया और जिला अस्पताल भेज दिया।