सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Congress members observed a fast, launching a campaign to save MNREGA.

Budaun News: मनरेगा बचाओ संग्राम छेड़कर कांग्रेसियों ने रखा उपवास

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
Congress members observed a fast, launching a campaign to save MNREGA.
आंबेडकर पार्क में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के साथ धरना पर बैठे कांग्रेसी। स्रोत स्वयं - फोटो : udhampur news
विज्ञापन
बदायूं। कांग्रेस ने अपने घोषित कार्यक्रम के तहत मनरेगा को लेकर दो अलग-अलग स्थानों, गांधी मूर्ति के सामने रामलीला ग्राउंड और डॉ. आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे उपवास रखकर व धरना देकर विरोध जताया। कांग्रेस ने आज रविवार से मनरेगा बचाओ संग्राम को देशव्यापी अभियान बनाकर चलाए जाने की घोषणा की थी।
Trending Videos

जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व मनरेगा बचाओ को-आर्डिनेटर सुनीता सिंह व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्ना लाल सागर के संयुक्त नेतृत्व में रामलीला पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस ने एक दिवसीय उपवास किया। मुख्यवक्ता व प्रदेश कांग्रेस को-आर्डिनेटर ओमकार सिंह एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में निवर्तमान प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

ओमकार सिंह व सुनीता सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने का काम कर रही है। जो ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों पर सीधा हमला है। जितेंद्र कश्यप, मुन्ना लाल सागर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार की गारंटी, न्यूनतम मजदूरी और सम्मानजनक जीवन का आधार है, लेकिन केंद्र सरकार वीबीजी राम जी योजना के माध्यम से मनरेगा की मूल भावना को समाप्त करने पर उतारू है।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जगत के अध्यक्ष सोनपाल, नगर कांग्रेस कमेटी उझानी के अध्यक्ष रियासत खान, पूजा कनौजिया, नफीस अहमद, आसमा बी, सितारा बेगम, शहर उपाध्यक्ष जाहिद सिद्दीकी, अकरम अली, अनिल पाठक, नूरजहां, प्रेमपाल दिनेश कुमार, राजेंद्र पाल महेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इधर, जिलाध्यक्ष अजीत यादव ने आंबेडकर पार्क में पदाधिकारियों के साथ मनरेगा और काम के कानूनी अधिकार को खत्म किए जाने के खिलाफ बताकर एक दिवसीय उपवास पर बैठे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रमुख मांगों में मनरेगा के मूल प्रावधानों को बहाल करना, किए गए बदलावों को तुरंत वापस लेना और 400 रुपये की राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करना शामिल हैं। जिला प्रवक्ता प्रदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष बफ़ाती मियां व दीपक मिश्रा ने कहा कि नए कानून के माध्यम से मनरेगा के तहत काम के अधिकार को खत्म करके इसे एक सामान्य बजट-आधारित योजना में बदल दिया गया है। इससे करोड़ों ग्रामीण परिवार असुरक्षा में आ गए हैं।
इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव सलीम अंसारी, आलोक सिंह, राजीव पटेल, सचिव मोरध्वज लोधी, अहमद अमजदी और यूथ फॉर इंडिया के जिला कोऑर्डिनेटर ओमवीर दद्दू अतुल यादव, ओमप्रकाश प्रजापति, शिवकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।

आंबेडकर पार्क में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के साथ धरना पर बैठे कांग्रेसी। स्रोत स्वयं

आंबेडकर पार्क में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीत यादव के साथ धरना पर बैठे कांग्रेसी। स्रोत स्वयं- फोटो : udhampur news

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed