{"_id":"6964051abda0ff2f6d0e6415","slug":"the-municipal-chairman-will-soon-get-an-office-80-percent-of-the-work-is-complete-badaun-news-c-123-1-sbly1035-154753-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: पालिकाध्यक्ष को जल्द मिलेगा दफ्तर, 80 फीसदी काम पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: पालिकाध्यक्ष को जल्द मिलेगा दफ्तर, 80 फीसदी काम पूरा
विज्ञापन
उझानी में पालिका परिसर में निर्माणाधीन भवन। संवाद
विज्ञापन
उझानी। नगर पालिका परिषद के परिसर में अब पालिकाध्यक्ष का भी दफ्तर होगा। इसके लिए चार माह पहले निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो अब 80 फीसदी तक पूरा हो चुका है। दफ्तर में अध्यक्ष के अलावा सदस्यों के बैठने की सुविधा के साथ ही आगंतुक कक्ष भी होगा।
करीब 35 लाख रुपये की लागत से पालिकाध्यक्ष के दफ्तर और उसी परिसर में पालिका सदस्यों और आगंतुकों को बैठने की सुविधा मुहैया कराने के लिए बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की थी। इसके लिए अधिकारी आवासीय परिसर की बीच की खाली भूमि को चुना गया था। चार माह पहले निर्माण कार्य के लिए करीब 35 लाख रुपये अवमुक्त किए गए। 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। टॉयल्स का काम पूरा होने के बाद
जल्द ही रंगाई- पुताई का काम भी पूरा हो जाएगा।
फरवरी में पालिकाध्यक्ष के दफ्तर का लोकार्पण होने की उम्मीद है। पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने दो दिन पहले निर्माण स्थल पर पहुंचकर गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया। पालिकाध्यक्ष के दफ्तर में सभागार जैसी सुविधा भी होगी। पालिका बोर्ड की बैठक भी इसी में हो सकती है। पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि दफ्तर बन जाने के बाद लोगों को अपनी शिकायतें लेकर इधर-उधर नहीं भटकना होगा।
Trending Videos
करीब 35 लाख रुपये की लागत से पालिकाध्यक्ष के दफ्तर और उसी परिसर में पालिका सदस्यों और आगंतुकों को बैठने की सुविधा मुहैया कराने के लिए बोर्ड ने मंजूरी प्रदान की थी। इसके लिए अधिकारी आवासीय परिसर की बीच की खाली भूमि को चुना गया था। चार माह पहले निर्माण कार्य के लिए करीब 35 लाख रुपये अवमुक्त किए गए। 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। टॉयल्स का काम पूरा होने के बाद
विज्ञापन
विज्ञापन
जल्द ही रंगाई- पुताई का काम भी पूरा हो जाएगा।
फरवरी में पालिकाध्यक्ष के दफ्तर का लोकार्पण होने की उम्मीद है। पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने दो दिन पहले निर्माण स्थल पर पहुंचकर गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया। पालिकाध्यक्ष के दफ्तर में सभागार जैसी सुविधा भी होगी। पालिका बोर्ड की बैठक भी इसी में हो सकती है। पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने बताया कि दफ्तर बन जाने के बाद लोगों को अपनी शिकायतें लेकर इधर-उधर नहीं भटकना होगा।