{"_id":"6964045431f8c472560e53f7","slug":"patients-flocked-to-public-health-fairs-as-seasonal-illnesses-saw-a-surge-badaun-news-c-123-1-sbly1001-154800-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: जन आरोग्य मेलों में उमड़े मरीज, मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: जन आरोग्य मेलों में उमड़े मरीज, मौसमी बीमारियों का बढ़ा प्रकोप
विज्ञापन
दबतोरी में लगे जग आरोग्य मेला में मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। संवाद
विज्ञापन
दबतोरी/म्याऊं। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों में रविवार को मरीज पहुंचे। दबतोरी और म्याऊं स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया और चिकित्सकों से परामर्श लिया। मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों के चलते मेलों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और एलर्जी से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही।
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबतोरी पर दोपहर 2:20 बजे तक कुल 82 मरीज दवा लेकर जा चुके थे। इनमें अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और एलर्जी से पीड़ित थे। डॉ. जहीर अहमद ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। डॉक्टर की सलाह पर लैब टेक्नीशियन असर जावेद की ओर से 20 मरीजों के रक्त की जांच की गई। इसमें सात शुगर, छह मलेरिया, तीन टाइफाइड और चार पीलिया की जांच शामिल थी।
जांच में दो मरीजों की शुगर मानक से अधिक पाई गई, जबकि अन्य सभी की रिपोर्ट सामान्य रही। हालांकि, आरोग्य मेले में अपराह्न 2:30 बजे तक केवल एक ही डॉक्टर मौजूद रहे। इससे मरीजों को कुछ देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। मेले में चीफ फार्मासिस्ट महेंद्र नाथ, लैब टेक्नीशियन असर जावेद, वार्ड बॉय कैलाश कुमार, एएनएम माया, स्वीपर जगदीश मौजूद रहे।
वहीं, म्याऊं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित जन आरोग्य मेले में दोपहर चार बजे तक कुल 43 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यहां भी मुख्य रूप से खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज पहुंचे। डॉ. राजकुमार गंगवार के निर्देशन में डॉ. वाहिदा आजाद ने मरीजों की जांच की। उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कीं।
Trending Videos
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबतोरी पर दोपहर 2:20 बजे तक कुल 82 मरीज दवा लेकर जा चुके थे। इनमें अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और एलर्जी से पीड़ित थे। डॉ. जहीर अहमद ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। डॉक्टर की सलाह पर लैब टेक्नीशियन असर जावेद की ओर से 20 मरीजों के रक्त की जांच की गई। इसमें सात शुगर, छह मलेरिया, तीन टाइफाइड और चार पीलिया की जांच शामिल थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में दो मरीजों की शुगर मानक से अधिक पाई गई, जबकि अन्य सभी की रिपोर्ट सामान्य रही। हालांकि, आरोग्य मेले में अपराह्न 2:30 बजे तक केवल एक ही डॉक्टर मौजूद रहे। इससे मरीजों को कुछ देर तक प्रतीक्षा करनी पड़ी। मेले में चीफ फार्मासिस्ट महेंद्र नाथ, लैब टेक्नीशियन असर जावेद, वार्ड बॉय कैलाश कुमार, एएनएम माया, स्वीपर जगदीश मौजूद रहे।
वहीं, म्याऊं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित जन आरोग्य मेले में दोपहर चार बजे तक कुल 43 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यहां भी मुख्य रूप से खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज पहुंचे। डॉ. राजकुमार गंगवार के निर्देशन में डॉ. वाहिदा आजाद ने मरीजों की जांच की। उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित कीं।

दबतोरी में लगे जग आरोग्य मेला में मरीजों की जांच कर दवाएं दी गई। संवाद