{"_id":"696403e5cb5418ff2e030fbe","slug":"villagers-protested-alleging-encroachment-on-the-pond-badaun-news-c-123-1-sbly1006-154770-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: तालाब पर कब्जे आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: तालाब पर कब्जे आरोप, ग्रामीणों ने किया हंगामा
विज्ञापन
वह तालाब की भूमि जिसपर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। संवाद
विज्ञापन
बिल्सी। गुधनी खौंसारा गांव में बेहटा गुंसाई तिराहे पर स्थित सरकारी तालाब पर निर्माण कर कब्जा करने के आरोप में ग्रामीणों ने बिल्सी तहसील पर हंगामा किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीण गिरीश कुमार का आरोप है कि बेहटा गुंसाई मोड़ के पास स्थित सरकारी तालाब पर गांव के ही कुछ लोग दीवार खड़ी कर अवैध कब्जा कर रहे हैं। अमर शर्मा ने बताया कि तालाब की भूमि पर अवैध रूप से दीवार बनाई जा रही है। इसी को लेकर रविवार को ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। गौतम सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों ने पहले तालाब के आगे सड़क किनारे का हिस्सा कब्जे में लिया और अब पीछे की ओर दीवार लगाकर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। नायब तहसीलदार बदन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है और निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकरण की गहन जांच कराई जा रही है, जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
ग्रामीण गिरीश कुमार का आरोप है कि बेहटा गुंसाई मोड़ के पास स्थित सरकारी तालाब पर गांव के ही कुछ लोग दीवार खड़ी कर अवैध कब्जा कर रहे हैं। अमर शर्मा ने बताया कि तालाब की भूमि पर अवैध रूप से दीवार बनाई जा रही है। इसी को लेकर रविवार को ग्रामीण तालाब पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। गौतम सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों ने पहले तालाब के आगे सड़क किनारे का हिस्सा कब्जे में लिया और अब पीछे की ओर दीवार लगाकर निर्माण कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो तालाब का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। नायब तहसीलदार बदन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है और निर्माण कार्य तत्काल रुकवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकरण की गहन जांच कराई जा रही है, जांच के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।