{"_id":"696404c7ec3bcbd59b013e87","slug":"the-blos-read-out-the-list-at-the-polling-booths-badaun-news-c-123-1-sbly1001-154797-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बूथों पर बीएलओ ने पढ़कर सुनाई सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बूथों पर बीएलओ ने पढ़कर सुनाई सूची
विज्ञापन
हाफिज इस्लामियां इंटर कॉलेज में एडीएम एफआर ने एसडीएम सदर के साथ बूथ का निरीक्षण किया। स्रोत प
विज्ञापन
बदायूं। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिले में एएसडी (अनुपस्थित, मृतक, डबल एवं स्थानांतरित) मतदाताओं की सूची तैयार कर संबंधित बूथों पर उपलब्ध करा दी। रविवार को जिले के सभी 2580 बूथों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए। जहां बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने मौके पर उपस्थित मतदाताओं को यह सूची पढ़कर सुनाई और उन्हें सूची देखने का अवसर भी दिया, जिससे नामों में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते सुधार कराया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित हो। जिससे आगामी चुनावों में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और किसी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे। बीएलओ ने लोगों को बताया कि यदि सूची में किसी मृतक व्यक्ति का नाम दर्ज है, कोई मतदाता स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो गया है, किसी व्यक्ति का नाम दो बार दर्ज है, या किसी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह संबंधित प्रपत्र पर अपना दावा अथवा आपत्ति दर्ज करा सकता है।
इन दावों और आपत्तियों को बीएलओ की ओर से एकत्र कर आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार दावे और आपत्तियां छह फरवरी तक स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद प्रत्येक मामले का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन उपरांत आवश्यक संशोधन कर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
एडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
बदायूं। शहर में स्थित मतदान केंद्र का उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम एफआर डॉ. वैभव शर्मा ने एसडीएम सदर मोहित कुमार के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में मतदेय स्थल पर तैनात बीएलओ से बात की। कहा कि मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएं। ताकि लोगों को नामों के बारे में जानकारी हो सके। वहीं उन्होंने सभी बीएलओ से फार्म-6, 7, 8 व घोषणा-पत्र के बारे में पता किया तो उन्होंने पाया कि सभी के पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम छूट गया है, तो उसका फार्म-6 घोषणा पत्र सहित भरवाए। यदि मतदाता सूची में किसी का नाम, उम्र, लिंग आदि से संबंधित कोई त्रुटि है, तो उसका फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाएं। यदि प्रविष्टियों में कोई विसंगति है तो फार्म-8 घोषणा पत्र सहित भरवाकर सही कराने के निर्देश दिए। संवाद
नोटिस मिलने पर देना होगा जवाब, नहीं तो कट सकता है आपका वोट
- छह विधानसभा सीटों से कुल 4 लाख 93 हजार मतदाताओं के हटाए गए हैं नाम
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान जिले के करीब डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं ने अधूरी जानकारी भरी है। ऐसे में इन लोगों को प्रशासन की ओर नोटिस दिया जाएगा। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर उन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा सकते हैं।
जिले की छह विधानसभा सीटों से कुल 4 लाख 93 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इससे मतदाता संख्या में भारी कमी आई है। सर्वाधिक नाम दातागंज विधानसभा से हटाए गए हैं, जिनकी संख्या 91,635 है। इसके बाद बदायूं विधानसभा में 89,593, बिसौली में 85,440, सहसवान में 77,350 और शेखूपुर में 76,437 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए गए हैं।
बिल्सी विधानसभा में सबसे कम 72,540 नाम हटाए गए हैं। पुनरीक्षण से पहले जनपद में कुल 24,18,408 मतदाता पंजीकृत थे। प्रारूप सूची जारी होने के बाद यह संख्या घटकर 19,25,413 रह गई है। इन 19 लाख मतदाताओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता ऐसे है, जिन्होंने एसआईआर फाॅर्म में केवल अपना नाम, पता, आधार नंबर ही लिखा है। इनको नोटिस जाने के बाद में जवाब देना होगा। एडीएम एफआर डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि इसको लेकर जल्द ही नोटिस जारी होंगे। संवाद
बीएलओ आए, मगर स्कूल मिला बंद
सैदपुर। रविवार को कन्या संविलियन विद्यालय में बीएलओ गेट के बाहर स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे। एबीएसए वज़ीरगंज को फोन करने के बाद काफ़ी देर में गेट खुल पाया। बता दें कि डीएम के आदेश के अनुसार एसआईआर कार्यक्रम में सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की आपत्तियों का निस्तारण कार्य करना है। इस विद्यालय में सात बूथ आते हैं। नया वोट बनवाने की प्रक्रिया समेत निर्देशों के अनुसार मतदाता सूचियों के लिए बीएलओ को बूथ के मतदेय स्थलों पर ही रहने को कहा गया था। संवाद
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह है कि मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित हो। जिससे आगामी चुनावों में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए और किसी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में न रहे। बीएलओ ने लोगों को बताया कि यदि सूची में किसी मृतक व्यक्ति का नाम दर्ज है, कोई मतदाता स्थायी रूप से अन्यत्र स्थानांतरित हो गया है, किसी व्यक्ति का नाम दो बार दर्ज है, या किसी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह संबंधित प्रपत्र पर अपना दावा अथवा आपत्ति दर्ज करा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दावों और आपत्तियों को बीएलओ की ओर से एकत्र कर आगे की कार्यवाही के लिए भेजा जा रहा है। निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार दावे और आपत्तियां छह फरवरी तक स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद प्रत्येक मामले का सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन उपरांत आवश्यक संशोधन कर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी।
एडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
बदायूं। शहर में स्थित मतदान केंद्र का उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम एफआर डॉ. वैभव शर्मा ने एसडीएम सदर मोहित कुमार के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने हाफिज सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में मतदेय स्थल पर तैनात बीएलओ से बात की। कहा कि मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएं। ताकि लोगों को नामों के बारे में जानकारी हो सके। वहीं उन्होंने सभी बीएलओ से फार्म-6, 7, 8 व घोषणा-पत्र के बारे में पता किया तो उन्होंने पाया कि सभी के पास पर्याप्त मात्रा में फॉर्म उपलब्ध है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि यदि किसी अर्ह मतदाता का नाम छूट गया है, तो उसका फार्म-6 घोषणा पत्र सहित भरवाए। यदि मतदाता सूची में किसी का नाम, उम्र, लिंग आदि से संबंधित कोई त्रुटि है, तो उसका फार्म-8 घोषणा-पत्र सहित भरवाएं। यदि प्रविष्टियों में कोई विसंगति है तो फार्म-8 घोषणा पत्र सहित भरवाकर सही कराने के निर्देश दिए। संवाद
नोटिस मिलने पर देना होगा जवाब, नहीं तो कट सकता है आपका वोट
- छह विधानसभा सीटों से कुल 4 लाख 93 हजार मतदाताओं के हटाए गए हैं नाम
संवाद न्यूज एजेंसी
बदायूं। एसआईआर फॉर्म भरने के दौरान जिले के करीब डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं ने अधूरी जानकारी भरी है। ऐसे में इन लोगों को प्रशासन की ओर नोटिस दिया जाएगा। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर उन लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जा सकते हैं।
जिले की छह विधानसभा सीटों से कुल 4 लाख 93 हजार मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इससे मतदाता संख्या में भारी कमी आई है। सर्वाधिक नाम दातागंज विधानसभा से हटाए गए हैं, जिनकी संख्या 91,635 है। इसके बाद बदायूं विधानसभा में 89,593, बिसौली में 85,440, सहसवान में 77,350 और शेखूपुर में 76,437 मतदाताओं के नाम सूची से बाहर किए गए हैं।
बिल्सी विधानसभा में सबसे कम 72,540 नाम हटाए गए हैं। पुनरीक्षण से पहले जनपद में कुल 24,18,408 मतदाता पंजीकृत थे। प्रारूप सूची जारी होने के बाद यह संख्या घटकर 19,25,413 रह गई है। इन 19 लाख मतदाताओं में करीब डेढ़ लाख मतदाता ऐसे है, जिन्होंने एसआईआर फाॅर्म में केवल अपना नाम, पता, आधार नंबर ही लिखा है। इनको नोटिस जाने के बाद में जवाब देना होगा। एडीएम एफआर डॉ. वैभव शर्मा ने बताया कि इसको लेकर जल्द ही नोटिस जारी होंगे। संवाद
बीएलओ आए, मगर स्कूल मिला बंद
सैदपुर। रविवार को कन्या संविलियन विद्यालय में बीएलओ गेट के बाहर स्कूल खुलने का इंतजार करते रहे। एबीएसए वज़ीरगंज को फोन करने के बाद काफ़ी देर में गेट खुल पाया। बता दें कि डीएम के आदेश के अनुसार एसआईआर कार्यक्रम में सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की आपत्तियों का निस्तारण कार्य करना है। इस विद्यालय में सात बूथ आते हैं। नया वोट बनवाने की प्रक्रिया समेत निर्देशों के अनुसार मतदाता सूचियों के लिए बीएलओ को बूथ के मतदेय स्थलों पर ही रहने को कहा गया था। संवाद

हाफिज इस्लामियां इंटर कॉलेज में एडीएम एफआर ने एसडीएम सदर के साथ बूथ का निरीक्षण किया। स्रोत प