{"_id":"695241cee1ab5eaab60425fc","slug":"dead-body-of-teenage-girl-found-in-a-mustard-field-murder-suspected-in-budaun-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सरसों के खेत में मिला लापता किशोरी का शव, हालत देख सन्न रह गए परिजन, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सरसों के खेत में मिला लापता किशोरी का शव, हालत देख सन्न रह गए परिजन, हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 29 Dec 2025 02:24 PM IST
सार
बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र में 19 दिसंबर से लापता किशोरी का शव सोमवार सुबह गांव के बाहर सरसों के खेत में मिला। शव क्षत-विक्षत हालत में था। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लहरा लहाड़पुर में सोमवार सुबह सरसों के खेत में 15 साल की किशोरी का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलते ही थाना वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ग्रामीण और सीओ बिसौली भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
मृतका की पहचान सोनम (15 वर्ष) पुत्री इकरार निवासी लहरा लहाड़पुर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सोनम 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 12 बजे अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी। रात के दौरान जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। शुरुआत में कोई ठोस जानकारी न मिलने के कारण मामला थाने तक नहीं पहुंच सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
चकरोड पर खड़ी पुलिस की गाड़ियां
- फोटो : संवाद
हत्या की आशंका
लगभग छह दिन बाद परिजनों ने थाना वजीरगंज पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और बाद में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा तलाश तेज की गई। इसी क्रम में गांव के पास सरसों के खेत से किशोरी का शव बरामद हुआ। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतका की मां ने बताया कि सोनम कक्षा आठ तक पढ़ी-लिखी थी और वह अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके चार भाई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
लगभग छह दिन बाद परिजनों ने थाना वजीरगंज पहुंचकर पुलिस को सूचना दी और बाद में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस द्वारा तलाश तेज की गई। इसी क्रम में गांव के पास सरसों के खेत से किशोरी का शव बरामद हुआ। शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
मृतका की मां ने बताया कि सोनम कक्षा आठ तक पढ़ी-लिखी थी और वह अपने भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके चार भाई हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
