सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Even after one year and one month, the land has not been finalized; how will the construction proceed?

Budaun News: एक साल एक माह बाद भी तय नहीं कर पाए जमीन, कैसे होगा निर्माण

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:30 AM IST
विज्ञापन
Even after one year and one month, the land has not been finalized; how will the construction proceed?
नेकपुर के लिए पानी सप्लाई देने को यहां पर बनेगा ओवरहेड टैंक। संवाद
विज्ञापन
बदायूं। शहर के मोहल्ला नेकपुर को 24 घंटे पानी मिलने की 18 करोड़ की योजना अधर में लटकी चल रही है। हालत यह है कि एक साल एक माह पहले योजना को शुरू करने की अनुमति मिल चुकी है, लेकिन आज तक विभाग के लिए ट्यूबवेल लगाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पायी है। उसकी तलाश की जा रही है, जबकि पहले से चयनित जगह को रास्ते अभाव के चलते रिजेक्ट कर दिया। अब पांच माह काम को पूरा होने के लिए बचा है।
Trending Videos

प्रदेश सरकार की ओर से सभी जनपदों की एक नगर पालिका से एक वार्ड का चयन पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया गया था। इसके तहत जिले में शहर नगर पालिका के नेकपुर वार्ड का चयन किया गया था। इसके बाद जल निगम की ओर से इसको बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया। वहां संस्तुति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

शासन स्तर से 11 दिसंबर 2024 को योजना को मंजूरी देते हुए 18 करोड़ 78 लाख रुपये इसको बनाने के लिए धनराशि तय की गई। साथ ही कार्यदायी संस्था को एक करोड़ 75 लाख रुपये प्रथम किस्त के रूप में दे दिए गए। वहीं, योजना को पूरा करने का समय 10 जून 2026 तय किया गया, लेकिन एक साल एक माह बाद भी यह योजना अभी परवान नहीं चढ़ सकी है, क्योंकि ट्यूबवेल बनाने के लिए जल निगम के लिए अभी तक जगह नहीं मिल सकी है। वह लगातार इसको बनाने के लिए जगह की तलाश कर रही है।

डायट परिसर से मांगी जगह
जल निगम को पहले नेकपुर में जगह मिली थी, लेकिन वहां पर जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था। आसपास में स्थित खेतों से निकलना पड़ता रहा था। ऐसे में जब काम करने के लिए मशीनें आएंगी, तो उनके लिए पर्याप्त रास्ता नहीं मिल सकेगा। ऐसे में उनको आसपास के खेतों में होकर निकला पड़ेगा। इससे खेत में खड़ी फसलों को नुकसान होगा। ऐसे में अब इसके लिए दूसरी जगह तलाशी जा रही है। जिसमें विभाग को डायट परिसर में इसके लिए जगह मिली। इसको लेकर डायट परिसर के अधिकारियों से बात की जा रही है।

18 से 20 किलोमीटर लंबी पड़ेगी पानी की पाइप लाइन
जल निगम की ओर से 24 घंटे सातों दिन पेयजल सप्लाई योजना को शुरू किया जाना है। इसके लिए नेकपुर में करीब 18 से 20 किलोमीटर की नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जो मौजूदा पाइप लाइन से मोटी होगी। साथ ही इसमें लोहे के पाइप डाले जाएंगे। अभी प्लास्टिक के पाइप पड़े हुए हैं।

शहर के नेकपुर में ट्यूबवेल के लिए जमीन तलाशी जा रही है। जैसे ही जमीन फाइनल होती है। उसके तुरंत बाद ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। -मोहम्मद हुसैन, जेई, जल निगम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed