सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Scheduled Caste student killed by cutting with rotavator in Budaun

Budaun News: रोटावेटर से काटकर अनुसूचित जाति के छात्र की हत्या, शव के हुए कई टुकड़े; दो लोगों पर रिपोर्ट

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: बरेली ब्यूरो Updated Sat, 08 Nov 2025 12:55 PM IST
सार

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में खेत की जोताई के दौरान रोटावेटर से कटकर छात्र ज्ञान सिंह की मौत हो गई। उसके परिजनों ने दो लोगों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।   

विज्ञापन
Scheduled Caste student killed by cutting with rotavator in Budaun
इसी रोटावेटर से कटकर हुई छात्र की मौत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र के गांव चेतराम नगला टिकाई खाम निवासी ज्ञान सिंह (20 वर्ष) पुत्र राजवीर की रोटावेटर से काटकर दो लोगों ने हत्या कर दी। आरोपियों ने खुद ही पुलिस को सूचना दी कि उसकी रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Trending Videos


पिता राजवीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अनुसूचित जाति से है। उसका बेटा ज्ञान सिंह कक्षा इंटर का छात्र था। शुक्रवार की सुबह गांव का भगवान सिंह व शुभम तोमर सुबह नौ बजे घर पर आए। दोनों ने बेटे से खेत को रोटावेटर से जोतने की बात कही, जिस पर बेटा ट्रैक्टर लेकर खेत पर चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Bareilly News: छेड़खानी के आरोपी रेलकर्मी ने थाने में इंस्पेक्टर पर किया हमला, वर्दी फाड़ी; रिपोर्ट दर्ज

साजिश के तहत हत्या करने का आरोप 
बताते हैं कि दोनों लोग षडयंत्र के तहत अपने-अपने ट्रैक्टर खराब बताते हुए उसे अपने साथ खेत पर ले गए थे। आरोप है कि दोनों ने खेत पर बेटे को ट्रैक्टर से धक्का देकर गिरा दिया। हादसे में ट्रैक्टर के पीछे लगे रोटावेटर से कटकर उसको मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों ने परिवार को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी, जबकि पुलिस को सूचना देकर बताया कि ज्ञान सिंह अपने ट्रैक्टर से गिर गया है। रोटावेटर से कटकर उसकी मौत हो गई है।

पुलिस टीम लेकर खेत पर पहुंच गई। पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी खेत पर पहुंच गए। देखा तो ज्ञान सिंह का शव रोटावेटर से कटकर कई टुकड़ों में बंट गया था। पुलिस ने शव जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भगवान सिंह व शुभम के खिलाफ हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर ही कार्रवाई करेंगे।

देर शाम छात्र का शव घर पहुंचा तो मच गई चीत्कार
शुक्रवार देर शाम ज्ञान सिंह का शव गांव चेतराम नगला टिकाई खाम पहुंचा तो चीत्कार मच गया। पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों की तलाश में दबिश दी है। दोनों फरार बताए जा रहे हैं। मृतक के पिता राजवीर का कहा है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। जिस खेत को मेरा बेटा जोतने गया था, वह कभी हमारा ही था। चकबंदी के दौरान खेत आरोपियों के पास चला गया। उस समय उनके परिवार से चकबंदी विभाग में मुकदमेबाजी हुई थी। तब से वह लोग परिवार से अंदरखाने दुश्मनी मानते आ रहे हैं। इसी के चलते उनके बेटे की हत्या कर दी गई है।

छह बहन भाइयों में पांचवें नंबर का था ज्ञान सिंह
ज्ञान सिंह छह भाई-बहन थे। सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बहन से छोटे तीन भाई हैं। पांचवें नंबर का वह था। उससे छोटी एक बहन है। उसकी मौत से भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खेती करते हैं पिता राजवीर
मृतक के पिता राजवीर खेती करते हैं। वह संपन्न किसान हैं। बेटे उनकी खेती में पूरा सहयोग करते आ रहे थे। ज्ञान सिंह भी पढ़ाई के साथ-साथ पिता के साथ खेतों में काम करने इसे लेकर ट्रैक्टर भी चलाता था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम है।

देर रात गांव में किया गया अंतिम संस्कार
ज्ञान सिंह का शव देर शाम को घर पहुंचा तो परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने नम आंखों से गांव में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए।

संबंधित वीडियो 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed