सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   lover who sent an edited photo to the girl would-be husband to break the relationship was arrested

एक तरफा आशिक की करतूत: रिश्ता तुड़वाने के लिए युवती के होने वाले पति को भेजे फोटो, थाने में शिकायत; अब अरेस्ट

अमर उजाला नेटवर्क, बदायूं Published by: अनुज कुमार Updated Thu, 19 Sep 2024 09:18 PM IST
विज्ञापन
सार

युवती का रिश्ता तुड़वाने के लिए उसके होने वाले पति से फोन पर बात की और एडिट फोटो उसे वाट्सएप पर भेज दिए। परेशान होकर परिजन ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की।

lover who sent an edited photo to the girl would-be husband to break the relationship was arrested
सिरफिरा आशिक गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

शहर की एक युवती के फेसबुक पर फोटो देखकर रामपुर का युवक उससे एक तरफा प्यार कर बैठा। युवक पिछले सात सालों से युवती और उसके परिजनों को परेशान कर रहा था। उसने युवती का फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। शादी करने का दबाव बनाने लगा। पांच लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। बृहस्पतिवार को वह एक बार फिर बदायूं पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


रामपुर शहर के मोहल्ला घेर मर्दाना निवासी नावेद ने सात साल पहले बदायूं शहर के एक मोहल्ला निवासी युवती के कुछ फोटो फेसबुक पर देखें। वह फोटो देख युवती से एक तरफा दिल लगा बैठा। किसी तरह युवती के घर तक पहुंच गया और उसका नंबर भी हासिल कर लिया। जब युवती ने उससे बात करने से मना कर दिया तो फेसबुक से लिए फोटो को एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे युवती का पूरा परिवार परेशान हो गया। युवक से कई बार ऐसी हरकत करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना। कुछ एडिट फोटो वायरल कर दिए। साथ ही युवती के परिजनों से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। बदनामी के डर से परिवार के लोग इस पूरे प्रकरण को दबाने के प्रयास में लगे रहे। युवक से परेशान होकर कुछ माह पहले युवती का रिश्ता तय कर दिया। 

परिवार के लोग शादी की तैयारी करने में जुट गए। लेकिन नावेद ने इसका भी पता लगा लिया। युवती के होने वाले पति का मोबाइल नंबर हासिल कर उसके वाट्सएप पर युवती के एडिट फोटो भेज दिए। युवती व उसका पूरा परिवार नावेद से दुखी हो चुका था। वह एसएसपी से मिले व कार्रवाई की मांग की।

एसएसपी ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। बृहस्पतिवार को एक बार फिर रामपुर से युवक बदायूं पहुंच गया। इसकी जानकारी पुलिस को लग गई। पुलिस युवती के घर के आस पास लग गई। जैसे ही नावेद वहां पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक सात साल से युवती और उनके परिजनों को परेशान कर रहा था। रंगदारी भी मांगी थी। आरोपी नावेद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed