{"_id":"6810a32d71e405af6b095e6c","slug":"man-died-at-his-cousin-wedding-vomited-blood-while-dancing-on-the-dj-in-budaun-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: चचेरे भाई की लग्न में युवक की मौत, डीजे पर डांस के दौरान हुई खून की उल्टी... निकल गए प्राण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: चचेरे भाई की लग्न में युवक की मौत, डीजे पर डांस के दौरान हुई खून की उल्टी... निकल गए प्राण
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 29 Apr 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
गुलड़िया क्षेत्र में एक युवक अपने चचेरे भाई की लग्न में आया था। डीजे पर डांस करने के दौरान उसे खून की उल्टियां होने लगी। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई।

राजाराम का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के गुलड़िया क्षेत्र में खून की उल्टी होने के बाद एक युवक की मौत हो गई। वह अपने चचेरे भाई की लग्न में आया था। सोमवार रात डीजे पर डांस करने के दौरान उसे अचानक खून की उल्टी शुरू हो गई। परिवार के लोग अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना से शादी वाले घर में मातम पसर गया। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
नगर पंचायत गुलड़िया के वार्ड नंबर आठ निवासी राजाराम (35) पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सक्सेना के चचेरे भाई की शादी है। इससे पहले लग्न समारोह का कार्यक्रम सोमवार रात वार्ड के शिव मंदिर में चल रहा था। कुछ मेहमान खाना खा रहे थे तो कुछ डीजे पर डांस कर रहे थे। राजाराम भी डांस कर रहा था। इसी दौरान राजाराम को खून की उल्टी होने लगी तो परिवार के लोगों ने कुर्सी में बिठाकर उसे पानी पिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP: नोटिस में 15 दिन का समय...दो दिन में ही चला दिया बुलडोजर, भाजपा नेता की मार्केट के ध्वस्तीकरण में नया मोड़
कुछ देर बाद वह फिर से उल्टी करने। जब तीन-चार उल्टियां हो गईं तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए बदायूं ले जाने लगे। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। जब अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। राजाराम की मौत से पत्नी बेवी, पुत्र सचिन, पवन, पुत्री प्रिया समेत परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। चचेरे भाई की मौत होने से शादी का माहौल में मातम पसर गया।