UP News: युवक की हत्या में आरोपी मां, भाई-भाभी गिरफ्तार, रेलवे ट्रैक पर फेंका था शव; जानिए क्यों ली जान
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले मालगांव रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या की गई थी। उसकी मां, भाई-भाभी ने रेलवे ट्रैक पर शव फेंका था।

विस्तार
बदायूं के थाना बिनावर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हत्या के बाद उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। इस मामले में मृतक की मां, भाई और भाभी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में तीनों ने हत्या की बात कबूल की है।

18 मई को बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी के पास युवक वीरभान का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें सिर में वजनदार वस्तु से वार किए जाने से मौत की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही।
यह भी पढ़ें- देह व्यापार: बरेली में आरोपी अमीन गिरफ्तार, संभव होटल की मालकिन और सरगना की तलाश तेज
जांच में सामने आया कि युवक वीरभान शराब पीने का आदी था। वह घरवालों से आए दिन रुपये मांगता था। रुपये न मिलने पर मारपीट व झगड़ा करता था। 17 मई की रात वीरभान छत पर था। वह मां से रुपये मांग रहा था। जब उसको रुपये नहीं मिले तो झगड़ा करने लगा। इसी दौरान उसके भाई भगवानदास व भाभी सोमवती ने उसको धक्का दे दिया। वह छत से जमीन पर जा गिरा और मौके पर ही मौत हो गई।
रात में ले गए शव... रेलवे ट्रैक पर डाला
परिवार के लोग रात में ही उसके शव को बिनावर क्षेत्र में ले गए और रेलवे ट्रैक पर डाल दिया। थाना बिनावर पुलिस ने 18 मई को युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया था। उसकी पहचान उसके पिता लीलाधार ने 19 मई को मोर्चरी पर शव देखकर की थी। मंगलवार को पुलिस ने घटना को खुलासा कर दिया।
यह भी पढ़ें- दोस्त का कत्ल: साथ बैठकर पी शराब... रुपये देख डोली नीयत, फरसे से काटी ई-रिक्शा चालक की गर्दन, आरोपी गिरफ्तार
इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ करने पर परिवार के लोगों के नाम सामने आए थे। थाने लाकर पूछताछ की तो मृतक के भाई भगवानदास व भाभी सोमवती और मां माया देवी ने पूरी घटना को बता दिया। पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या की धारा में तरमीम करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेजा है।