{"_id":"6962af0fa3a67e08f2001c76","slug":"relief-from-cold-as-the-sun-came-out-temperature-increased-badaun-news-c-123-1-sbly1001-154734-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: धूप निकलते ही सर्दी से मिली राहत, तापमान में हुआ इजाफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: धूप निकलते ही सर्दी से मिली राहत, तापमान में हुआ इजाफा
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:27 AM IST
विज्ञापन
मौसम का फोटो
विज्ञापन
बदायूं। जिले में पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के बाद शनिवार को दिन में तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। धूप निकलने के साथ ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
दो दिन पहले जिले में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जब न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसके चलते शीतलहर का प्रकोप इतना बढ़ गया था कि जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था।
शनिवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह हल्की धुंध के बाद दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकली, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़कर लगभग आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धूप निकलते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। लोग धूप सेंकते नजर आए और बच्चों, बुजुर्गों तथा महिलाओं को भी ठंड से कुछ आराम मिला। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड अभी बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
Trending Videos
दो दिन पहले जिले में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जब न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसके चलते शीतलहर का प्रकोप इतना बढ़ गया था कि जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह हल्की धुंध के बाद दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकली, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़कर लगभग आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धूप निकलते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। लोग धूप सेंकते नजर आए और बच्चों, बुजुर्गों तथा महिलाओं को भी ठंड से कुछ आराम मिला। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंड अभी बनी रहेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।