सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   Vehicles expected to run on Ganga Expressway from February, Badaun gets three interchanges

Budaun News: फरवरी से गंगा एक्सप्रेस-वे पर वाहन दौड़ने की उम्मीद, बदायूं को मिले तीन इंटरचेंज

संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Updated Sun, 11 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
Vehicles expected to run on Ganga Expressway from February, Badaun gets three interchanges
अवनीश राय- डीएम
विज्ञापन
बदायूं। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेस-वे अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। करीब 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और फरवरी में इसके शुभारंभ की पूरी संभावना जताई जा रही है। इसके शुरू होते ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य यूपी तक आवागमन की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी।
Trending Videos

गंगा एक्सप्रेस-वे के चालू होने के बाद मेरठ से प्रयागराज का सफर महज 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा, जबकि अभी यही दूरी तय करने में 10 से 12 घंटे तक का समय लग जाता है। इसी के साथ बदायूं के लोगों का मेरठ, प्रयागराज व लखनऊ का सफर आसान हो जाएगा। तेज रफ्तार और सुरक्षित यात्रा के लिहाज से यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में गिना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

गंगा एक्सप्रेस-वे बदायूं जिले से लगभग 95 किलोमीटर लंबाई में होकर गुजर रहा है। जिले के बिनावर, वजीरगंज और दातागंज क्षेत्र के पास तीन इंटरचेंज बनाए गए हैं, जिससे बदायूं समेत आसपास के क्षेत्रों के लोगों को एक्सप्रेस-वे से जुड़ने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि व्यापार, उद्योग और निवेश की संभावनाओं को भी गति मिलेगी।
----------------------------

टोल बूथ का सफल ट्रायल, जल्द होगा ट्रायल रन
शनिवार को बदायूं क्षेत्र में बने एक्सप्रेस-वे टोल बूथ पर अधिकारियों द्वारा सफल ट्रायल किया गया। यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के अधिकारियों के अनुसार, निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जल्द ही वाहनों का ट्रायल रन भी शुरू किया जाएगा।
--------------------------------

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार
गंगा एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से बदायूं जिले को सीधे तौर पर बड़ा लाभ मिलेगा। किसानों को अपनी उपज बड़े बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा होगी, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। पर्यटन, उद्योग और लॉजिस्टिक सेक्टर को भी इससे जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
--------------------------------------
तीन इंटरचेंज के पास बनेगा औद्योगिक गलियारा
गंगा एक्सप्रेस-वे सिर्फ रफ्तार ही नहीं, बल्कि बदायूं जिले के लिए आर्थिक विकास की नई इबारत भी लिखने जा रहा है। एक्सप्रेस-वे के किनारे जिले में बनाए गए बिनावर, वजीरगंज और दातागंज इंटरचेंज के आसपास औद्योगिक गलियारा (इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) विकसित किए जाने की योजना है। यूपीडा और प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत इंटरचेंज के दोनों ओर औद्योगिक इकाइयों, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, लॉजिस्टिक हब और लघु उद्योगों को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी। इससे बदायूं जिले को औद्योगिक नक्शे पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
-----------------------------------
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर
औद्योगिक गलियारा बनने से जहां एक ओर स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर किसानों को अपनी उपज के भंडारण और विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट, होटल, ढाबा, पेट्रोल पंप और सर्विस सेक्टर में भी निवेश बढ़ेगा। एक्सप्रेस-वे के संचालन के बाद औद्योगिक गलियारे के लिए निवेशकों को आकर्षित करने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले वर्षों में बदायूं जिला लॉजिस्टिक और मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर सकता है।
--------------------------------------------
पीएम व सीएम कर सकते हैं उद्घाटन
गंगा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी कर सकते है। बदायूं से यह करीब 95 किलोमीटर लंबा निकला है। ऐसे में यह भी उम्मीद है कि यहीं से ही इसके शुभारंभ का कार्यक्रम किया जाएगा। हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी कोई प्रोग्राम फाइनल नहीं हुआ है।
----------------------
वर्जन-
फोटो-10
गंगा एक्सप्रेस-वे लगभग पूरी तरह बनकर तैयार है। एक्सप्रेस-वे का संचालन शुरू होने से लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। फरवरी में एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ की उम्मीद है।
अवनीश राय, डीएम

अवनीश राय- डीएम

अवनीश राय- डीएम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed