सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   robbers at gunpoint forced jewellery to put gold and silver ornaments into sacks

UP: बीच बाजार सराफा से गन प्वांइट पर लूट, बोरे में भरी गहने और पांच लाख; तीन को गांव वालों ने दौड़ाकर पकड़ा

संवाद न्यूज एजेंसी, उघैती/बदायूं Published by: अनुज कुमार Updated Fri, 19 Dec 2025 09:42 PM IST
सार

बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा बाजार में लूटपाट की वारदात सामने आई।जहां हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और 5 लाख नकदी लूट ली। व्यापारी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों और व्यापारियों ने तीन बदमाशों को घेरकर पकड़ लिया।

विज्ञापन
robbers at gunpoint forced jewellery to put gold and silver ornaments into sacks
सराफा व्यापारी से लूटपाट - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाना उघैती क्षेत्र के गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे सर्राफ की दुकान पर धावा बोल दिया। तमंचे के बल पर सोने-चांदी के आभूषण बोरी में भर लिए, नगदी भी छीन ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो रहे बदमाशों को व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। 

Trending Videos


घटना के बाद सुरक्षा को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। व्यापारियों ने सड़क पर पहुंचकर जाम लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों को पुलिस थाने ले गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया है। आरोपी बदमाशों पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार हुए बदमाश की पुलिस ने तलाश शुरू की है। वारदात के समय का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांव खितौरा निवासी लालाराम रस्तोगी बिसौली सहसवान रोड पर बनी मार्केट में सर्राफ की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार चार बदमाश दुकान में दाखिल हुए और लालाराम को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। अलमारी में रखे लाखों की कीमत के आभूषण बोरी में भरवा लिए। दुकान पर रखी पांच लाख रुपये की नगदी भी लूट ली। 

लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद जैसे ही बदमाश बाइक पर सवार हुए,दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर व्यापारियों एवं राहगीरों ने लूटपाट कर भाग रहे तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। दो बदमाशों के पास से तमंचे भी ग्रामीणों ने छीन लिए। 

घटना से गुस्साए ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद नरैनी चौकी एवं थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस तीनों बदमाशों को पकड़कर थाने ले गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद दहशत का माहौल बन गया है। प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया, लूटपाट की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। पकड़े गए तीनों लोग घायल अवस्था में हैं। पीड़ित के शिसकाती पत्र पर आरोपियोंं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गुस्साए व्यापारियों ने लगाया जाम
दिनदहाड़े सराफा व्यापारी से लूटपाट की घटना के बाद सुरक्षा को लेकर तमाम व्यापारी उग्र हो गए। व्यापारियों ने ग्रामीणों के साथ बिसौली सहसवान रोड पर जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जिसकी वजह से राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ गया। काफी मान मनोबल के बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हुए।

बोरी में भरे आभूषण किए बरामद
-ग्रामीणों एवं व्यापारियों ने बदमाशों से बोरी में भरे गए आभूषण बरामद कर लिए। लेकिन लूटकांड में शिकार लालाराम रस्तोगी ने पांच लाख की नगदी गायब होने की बात कही है, इस पर पुलिस अधिकारी विफर गए। उनके विफरते ही व्यापारी उग्र हो गए। माहौल बिगड़ता देखने के बाद उन्होंने सभी से शांति बनाने की अपील की, तब व्यापारी व लोग मानने को तैयार हुए। इसके बाद मुकदमा रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया।

घटना के बाद भी नहीं पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं व्यापारी प्रभारी निरीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़ गए। आरोप है, इस दौरान एक सिपाही एवं दारोगा ने व्यापारियों से घायल बदमाशों को अस्पताल पहुंचाने की बात कह दी। इसके बाद लोग भड़क उठे। काफी देर समझाने के बाद लोग शांत हुए और पुलिस बदमाशों को लेकर थाने चली गई।

बदमाशों ने बताए अपने नाम, पिटाई से घायल
पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तीनों बदमाशों से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने नाम उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी सचिन पुत्र स्वराज, बिसौली कोतवाली के गांव परसिया निवासी अंकित पुत्र धनवीर एवं आंवला कोतवाली के गांव राजपुर खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश बताया है। व्यापारियों व ग्रामीणों की पिटाई से गंभीर रूप से बदमाश घायल हो गए है। सीएचसी से तीनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

उघैती थाना क्षेत्र के खितौरा में एक सराफा दुकान में बदमाशों ने घुसकर लूटपाट की। मौके पर तीन बदमाशों को व्यापारियो व ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना के समय तीन बदमाश ही शामिल पाए गए है। चौथे बदमाश के बारे में सीसीटीवी फुटेज से जानकारी की जा रही है। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।- ह्रदेश कठेरिया, एसपी ग्रामीण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed