{"_id":"694d98f4189bf947e800a891","slug":"the-investigating-officer-questioned-the-robbers-who-had-looted-the-jeweler-while-they-were-in-jail-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153621-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: सराफ से लूट करने वाले बदमाशों से विवेचक ने जेल में की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: सराफ से लूट करने वाले बदमाशों से विवेचक ने जेल में की पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। सराफा व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों से विवेचक इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह ने जेल में पूछताछ की। आरोपियों ने तीन के अलावा अन्य बदमाश होने की बात कुबूल नहीं की है, जबकि पुलिस व घटना स्थल की फुटेज बता रही है कि बदमाश पांच थे।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने बीते शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे सराफ की दुकान पर धावा बोल दिया था। तमंचे के बल पर सोने-चांदी के आभूषण बोरी में भर लिए, नगदी भी छीन ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो रहे बदमाशों को व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं लेकिन फरार आरोपियों का कहीं सुराग नहीं लग सका है।
यह बदमाश जा चुके हैं जेल
बदमाशों में उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी सचिन पुत्र स्वराज, बिसौली कोतवाली के गांव परसिया निवासी अंकित पुत्र धनवीर एवं आंवला कोतवाली के गांव राजपुर खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश जेल जा चुके हैं। अभी अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है।
जांच में तीन ही बदमाश सामने आए हैं। पीड़ित व मौके की फुटेज में दो बाइक पर पांच लोग दिखे हैं। जेल में बंद बदमाशों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन उन्होंने भी तीन ही लोग शामिल होने की बात कही है।- डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं
Trending Videos
उघैती थाना क्षेत्र के गांव खितौरा स्थित मुख्य बाजार में दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने बीते शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे सराफ की दुकान पर धावा बोल दिया था। तमंचे के बल पर सोने-चांदी के आभूषण बोरी में भर लिए, नगदी भी छीन ली। लूटपाट की घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो रहे बदमाशों को व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। फरार हुए बदमाशों की तलाश में पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं लेकिन फरार आरोपियों का कहीं सुराग नहीं लग सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह बदमाश जा चुके हैं जेल
बदमाशों में उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी सचिन पुत्र स्वराज, बिसौली कोतवाली के गांव परसिया निवासी अंकित पुत्र धनवीर एवं आंवला कोतवाली के गांव राजपुर खुर्द निवासी प्रदीप पुत्र सुरेश जेल जा चुके हैं। अभी अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है।
जांच में तीन ही बदमाश सामने आए हैं। पीड़ित व मौके की फुटेज में दो बाइक पर पांच लोग दिखे हैं। जेल में बंद बदमाशों से भी पूछताछ की गई है, लेकिन उन्होंने भी तीन ही लोग शामिल होने की बात कही है।- डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं
