{"_id":"694d9814e819bf9aa30747f0","slug":"the-three-accused-who-threatened-to-burn-the-student-alive-have-been-sent-to-jail-badaun-news-c-123-1-sbly1018-153613-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: छात्र को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले तीनों आरोपी जेल भेजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: छात्र को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले तीनों आरोपी जेल भेजे
विज्ञापन
विज्ञापन
बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे पैरामेडिकल के छात्र मुकेश के साथ बुधवार को कुछ गैर समुदाय के सहपाठियों ने मारपीट कर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली। कुछ ही घंटों में उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।
फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के गांव सुजयातपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल डिप्लोमा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज में साथ पढ़ने वाले नजरउद्दीन, नोमान खान और अफनान आए दिन उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं। 23 दिसंबर को कॉलेज परिसर में तीनों ने उनके साथ मारपीट की और बांग्लादेश में हुए कांड जैसा हाल करने की धमकी दी। छात्र का कहना है कि शिकायत करने पर कॉलेज प्राचार्य ने आरोपियों से माफीनामा तो लिखवा लिया, लेकिन इसके बाद भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित छात्र के समर्थन में आ गए। पीड़ित को साथ लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया।
शिकायती पत्र मिलते ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बृहस्पतिवार को तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी सिविल लाइंस पुलिस ने कर ली। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।- डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं
Trending Videos
फिरोजाबाद जिले के जसराना थाना क्षेत्र के गांव सुजयातपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल डिप्लोमा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कॉलेज में साथ पढ़ने वाले नजरउद्दीन, नोमान खान और अफनान आए दिन उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते रहते हैं। 23 दिसंबर को कॉलेज परिसर में तीनों ने उनके साथ मारपीट की और बांग्लादेश में हुए कांड जैसा हाल करने की धमकी दी। छात्र का कहना है कि शिकायत करने पर कॉलेज प्राचार्य ने आरोपियों से माफीनामा तो लिखवा लिया, लेकिन इसके बाद भी उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की जानकारी मिलने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित छात्र के समर्थन में आ गए। पीड़ित को साथ लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर, उन्हें जेल भेज दिया।
शिकायती पत्र मिलते ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। बृहस्पतिवार को तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी सिविल लाइंस पुलिस ने कर ली। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।- डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी, बदायूं
