सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Budaun News ›   The joy of the wedding faded even before the henna had worn off; the relationship was broken by mutual consent.

Budaun News: मेहंदी छूटने से पहले उड़ी निकाह की रंगत, रजामंदी से तोड़ा रिश्ता

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:37 AM IST
विज्ञापन
The joy of the wedding faded even before the henna had worn off; the relationship was broken by mutual consent.
विज्ञापन
उझानी। प्रेम प्रसंग में निकाह से पहले जिस युगल ने साथ ताउम्र साथ निभाने की कसमें खाईं, वह दो सप्ताह में ही जुदा होने को मजबूर हो गए। दोनों ने घरवालों की रजामंदी से पहले तो निकाह किया, फिर आपसी मनमुटाव के बाद अलग रहने का रास्ता चुन लिया। इसे लेकर ग्रामीणों की पंचायत भी हुई। पंचायत में भी दोनों एक साथ रहने को तैयार नहीं हुए।
Trending Videos

मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति का बेटा दिल्ली में अपने कुनबे के लोगों के साथ काम करता है। करीब दो महीने पहले वह घर लौटा तो पड़ोस की युवती से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच नजदीकियों का शोर मचा तो युवती ने अपने परिजनों के सामने मंशा जाहिर कर दी। उधर, युवक का पिता भी विवाह के लिए राजी हो गया। दोनों पक्ष के बीच आपसी सहमति बनी तो 25 दिसंबर को युगल ने निकाह कर लिया। निकाह की रस्मों में दोनों के परिवार शरीक हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

बताते हैं कि निकाह के तीन-चार दिन बाद नवयुगल दिल्ली चला गया। दो-तीन दिन सबकुछ सामान्य रहा, फिर अचानक ही दोनों घर लौट आए। दोनों ने अपने-अपने परिजनों को एक-दूसरे से अलग रहने के फैसले के बारे में अवगत करा दिया। दोनों के परिजन हालांकि यह सुनते ही सकते में पड़ गए। उन्होंने गांव के प्रमुख लोगों को बैठाकर पंचायत भी कराई। चार दिन पहले हुई पंचायत में नवयुगल ने भी अपना पक्ष रखा। बाद में परिवार के लोगों की मौजूदगी में नवयुगल ने एक-दूसरे से रिश्ता तोड़ लेने का ऐलान कर दिया। मेहंदी छूटने से पहले ही रिश्ते की रंगत उड़ जाने का शोर पूरे गांव में है।

मेहर की रकम चुका देने का शोर
दो सप्ताह में ही रिश्ता तोड़ लेने की वजह नवयुगल ने पंचायत को नहीं बताई है। युवक के दोस्त ने पूछा भी, लेकिन उसने चुप्पी नहीं तोड़ी। ग्रामीणों के बीच शोर तो इस बात का भी है कि युवक पक्ष की वजह से रिश्ते में खलल पड़ा। इसी वजह से युवक और उसके परिजनों को मेहर के रूप में मोटी रकम भी चुकानी पड़ गई। कुछ लोग इस रकम को समझौता के रूप में भी देख रहे हैं।

ऐसा कोई मामला कोतवाली पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। न ही किसी ने पुलिस से शिकायत की है। निकाह हुआ या नहीं यह तो पुलिस को नहीं पता। फिर भी वह इसे लेकर जानकारी कराएंगे।- प्रवीण कुमार, प्रभारी निरीक्षक
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed