{"_id":"663531f9c9228501b0087804","slug":"the-patient-was-referred-from-the-medical-college-to-bareillydied-on-the-way-badaun-news-c-123-1-sbly1004-118128-2024-05-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun News: बरेली जा रही निजी एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म, मरीज की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun News: बरेली जा रही निजी एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म, मरीज की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sat, 04 May 2024 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज से मरीज को बरेली रेफर किया गया। परिजनों ने निजी एंबुलेंस बुक की, जिसके चालक ने कहा कि उसके पास ऑक्सीजन है। लेकिन रास्ते में ऑक्सीजन खत्म हो गई।

ग्राम गुरपुरी विनायक में खड़ी एंबुलेंस। संवाद
विस्तार
बदायूं जिले में शुक्रवार शाम निजी एंबुलेंस के चालक की लापरवाही से एक मरीज की जान चली गई। यह मरीज राजकीय मेडिकल कॉलेज से बरेली के लिए रेफर सेंटर हुआ था। उसको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी। उसे जिस निजी एंबुलेंस से बरेली ले जाया जा रहा था रास्ते में उसमें ऑक्सीजन खत्म हो गई। मरीज ने दम तोड़ दिया। गुस्साए परिवार वालों ने एंबुलेंस रोककर पुलिस बुला ली। पुलिस ने मरीज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
विज्ञापन

Trending Videos
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव गुरुपुरी विनायक निवासी उदयवीर (44) पुत्र अंबासहाय सिंह पिछले कई दिन से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे। परिवार वालों के मुताबिक उन्हें शराब पीने की लत थी। शुक्रवार शाम अचानक उनकी हालत और खराब हो गई। इस पर उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उनको ऑक्सीजन लगी हुई थी। इसलिए परिवार वालों ने 1700 रुपये में निजी एंबुलेंस बुक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक बोला था- पर्याप्त ऑक्सीजन है
परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने चालक से पहले ही तय कर लिया था कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन है या नहीं। इस पर चालक ने एंबुलेंस में दो सिलिंडर दिखाए थे। कहा था कि उसके पास ऑक्सीजन है। उनका मरीज ठीक से बरेली पहुंच जाएगा। यह एंबुलेंस मरीज को लेकर रास्ते में पहुंची ही थी कि तभी ऑक्सीजन खत्म हो गई। कुछ ही देर में मरीज ने भी दम तोड़ दिया।
परिवार वाले शव लेकर रास्ते से ही लौट आए। उसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को रोक लिया, चालक को वहीं बैठा लिया। थाना पुलिस को सूचना दी। खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मरीज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली थी। जिस पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसमें तहरीर आने पर मामले की जांच कराई जाएगी। उसके बाद कार्रवाई होगी।